बुधवारी बाजार के पास स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोर…- भारत संपर्क

बेखौफ चोरों ने बिलासपुर के बुधवारी बाजार के पास स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया। रात में चोर मंदिर में घुसे और दान पेटी में मौजूद रकम को लेकर चलते बने। इसकी जानकारी सुबह हुई। घर और दुकानों को निशाना बनाने वाले चोर अब मंदिरो को भी नहीं बख्श रहे । मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में मौजूद दान पेटी तोड़कर चोर उसमें रखी रकम लेकर चलते बने।

अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में 50 से 55 हजार की रकम थी। मंदिर में हालांकि सीसीटीवी नहीं लगे हैं इसलिए चोरों की तस्वीर कैद नहीं हुई , लेकिन आसपास कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरे मौजूद है जिसकी जांच करने पर चोरों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लग सकते है । इधर इस चोरी की सूचना तोरवा थाने में दे दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है । मंदिर के पुजारी ने इस चोरी के बाद तोरवा पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाया है।
