सीएसईबी कॉलोनी के सूने मकान में चोरों ने बोला धावा- भारत संपर्क
सीएसईबी कॉलोनी के सूने मकान में चोरों ने बोला धावा
कोरबा। शहर की सीएसईबी कॉलोनी में एक सेलून संचालक के मकान को दोपहर में सूना देखकर चोरों ने धावा बोला। दरवाजे का ताला तोडक़र 50 हजार रुपए की चोरी कर ली गई। सिविल लाइन थाना अंतर्गत रिशु बार के सामने सीएसईबी कॉलोनी स्थित एक मकान में शेर सिंह राणा (39) निवासरत हैं, जो मंगलवार दोपहर निहारिका क्षेत्र स्थित अपनी दुकान गए थे। शाम 4 बजे मकान लौटे तो मेन गेट से घुसते ही देखा कि खिडक़ी खुली है। सामने दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर पहुंचने पर वहां आलमारी खुली थी, जिसमें रखे 50 हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे। शेर सिंह ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।