ठेका कंपनी की गाडिय़ों से डीजल की चोरी, चोर चढ़े पुलिस के…- भारत संपर्क
ठेका कंपनी की गाडिय़ों से डीजल की चोरी, चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा। रेल कॉरिडोर बनाने वाली ठेका कंपनी की गाडिय़ों से डीजल की चोरी के आरोप में पुलिस ने दशरथ शिव धोबी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 210 लीटर डीजल बरामद किया गया है। आरोपी कोरबी चौकी अंतर्गत बोदराडांड बर्रा का रहने वाला है। दशहर के पास चोरी की डीजल होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उसके घर की तलाश ली। अलग-अलग छोटे-छोटे ड्रम में लगभग 210 लीटर डीजल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पेण्ड्रा रोड-गेवरारोड के बीच रेल कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। इसमें कई गाडिय़ां लगी हुई हैं। रात को निर्माण कार्य में लगी गाडिय़ों से वह डीजल की चोरी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेजा गया।