सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर व नगदी की चोरी- भारत संपर्क

0

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर व नगदी की चोरी

कोरबा। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। करतला थाना क्षेत्र में ग्राम भेलवाटार में रहने वाले एक ग्रामीण के मकान में धावा बोलकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली है। गांव में रहने वाला कार्तिक राम सिदार परिवार के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहंदा गए थे। शनिवार की सुबह परिवार के सदस्य घर लौटे तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था। उसमें से सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। 15 हजार रुपए नकद भी चोर ले गए थे। ग्रामीण ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। पुलिस को अवगत कराया गया। केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग लाख रुपए बताई गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क