सरकंडा क्षेत्र में सूने मकानो को चोरों ने बनाया निशाना,…- भारत संपर्क



सरकंडा थाना क्षेत्र के सूने मकान को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के जेवर और कैश लेकर चलते बने। यह घटना पॉश कॉलोनी महावीर सिटी और गणेश वैली में हुई। नकाबपोश चोरों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। चोर अपने साथ जेवर, कीमती सामान और नगद समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए हैं।
पंकज सुरेश पाणी परिवार सहित शादी में महाराष्ट्र गए थे । इस दौरान चोर उनके घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। ग्राउंड फ्लोर में पांच बेडरूम के दरवाजों का ताला तोड़ा, ड्रेसिंग टेबल में रखे पर्स से ₹10,000 कैश, टाइटन की घड़ी और अन्य कीमती सामान ले गए। जानकारी होने पर इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज की गई है।
वहीं मोपका के महावीर सिटी के सूने मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है ।यहां भी खिड़की तोड़कर चोर घर में घुसे और कई कीमती सामान चोरी कर ले गए। घर के सदस्य चार धाम की यात्रा पर है इसलिए उन्हें चोरी के सामान की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है घर में चोरों ने सोने चांदी के गहनों समेत लाखों का सामान पार किया है, जिसकी जानकारी फिलहाल नहीं हुई है।

गणेश वैली और महावीर सिटी में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिस मकान में चोरी हुई है उसके सामने वाले मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं। सभी चोर मुंह में गमछा बांधे नजर आ रहे हैं और उनकी पीठ पर एक बैग है। यह सदस्य दीवार फांदते भी नजर आए ।
सरकंडा थाना क्षेत्र में ही पिछले एक महीने के भीतर 6 पॉश कॉलोनी में चोरी की घटना हो चुकी है। जिस तरह से चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं उससे अंदाजा लग रहा है कि कोई गैंग सूने मकान की रेकी करता है उसके बाद योजना बद्ध तरीके से यहां चोरी को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन फिलहाल चोर पुलिस की पहुंच से दूर है।
Post Views: 2
