दो मकानों को चोरों ने बनाया निशाना,एक ही रात टूटे ताले, नगदी…- भारत संपर्क
दो मकानों को चोरों ने बनाया निशाना,एक ही रात टूटे ताले, नगदी व सामान पार
कोरबा। शहर में एक ही रात दो अलग अलग स्थानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। शातिर चोर घर में रखे कीमती सामान सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण को लेकर फरार हो गए। चोरों की करतूत एक मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मामले में पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
सिविल लाइन रामपुर थानांतर्गत सीएसईबी कॉलोनी के आवास क्रमांक एनई 108 में सुशांत कटकवार निवास करते हैं। वे बीते कुछ दिनों से रायपुर गए हुए थे। उन्होंने अपने आवास में ताला जड़ा था। गुरूवार की सुबह लोगों की नींद खुली तो उनकी नजर श्री कटकवार के आवास पर पड़ी। आवास का दरवाजा खुला था। जिसकी जानकारी श्री कटकवार को दी गई। जब मकान में देखा गया तो सारे सामान अस्तव्यस्त थे। शातिर चोरों ने आवास में लगे टीवी सहित कुछ अन्य सामान को पार कर दिया था। इसी तरह राजेंद्र नगर फेस टू स्थित एक आवास को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि पॉश कालोनी के मकान से भी चोरों ने कीमती सामान को पार किया है। खास तो यह है कि सीएसईबी कालोनी में सूने आवास में घुसे चोरों की सारी करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वही कालोनीवासियों ने दो बालक को संदिग्ध हालत में घुमते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।