ट्रैक्टर ट्राली और खलिहान से धान चुराने वाले चोर पकड़े गए- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
घर के खलिहान से धान की चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। ग्रामीण वसंत कुमार खांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 दिसंबर शाम 7:00 और 8:00 के बीच बारिश के दौरान बिजली बंद होने से वे लोग अपने घर की परछी में बैठे थे । इस दौरान उनके खलिहान में कुछ आवाज आयी तो उन्होंने कमल को देखने भेजा, तो पता चला कि गांव पेंड्री में रहने वाला जटाशंकर चतुर्वेदी धान की बोरी को चुरा कर ले जा रहा है । पकड़े जाने पर जटाशंकर ने खुद को बोरी के अंदर घुस कर छुपा लिया। इसके बाद डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया गया। गिनती करने पर खलिहान में तीन कट्टी धान काम मिला। खलिहान में रखें 350 कट्टी में से तीन कट्टी धान जिसकी कीमत 3500 रुपए है चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने चोरी के आरोप में जटाशंकर चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तीन कट्टी धान बरामद किया गया है।
ट्रैक्टर ट्राली चोर पकड़े गए
इधर मस्तूरी पुलिस ने ही ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले तीन आरोपियों को भी धर दबोचा है। ग्राम टिकारी निवासी चंद्र कुमार निरनेजक ने खेती-बाड़ी के काम के बाद अपने पुराने ट्रैक्टर को खड़ा कर रखा था। रात में लघु शंका के लिए उठने पर उन्होंने देखा कि उनके ट्रैक्टर से लगे ट्राली को एक दूसरे ट्रैक्टर के साथ जोड़कर कुछ लोग ले जा रहे हैं। जब चंद्र कुमार और उनके परिजनों ने शोर मचाया तो ट्रॉली सहित चोर भाग खड़े हुए । पता करने पर जानकारी हुई कि ईश्वर प्रजापति निवासी ग्राम भैंसो पामगढ़ के ट्रैक्टर से ट्रैक्टर ट्राली चुराकर टिकारी से वेदपरसदा की ओर ले जाया गया है । पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सुनसान खेत के पास छोड़ दिया था। इस ट्रैक्टर ट्राली की कीमत करीब 85, 000रु बताई जा रही है। खास बात यह है कि ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने की कोशिश में देख लिए जाने के बाद डर के मारे आरोपियों ने अपना ट्रैक्टर भी साथ में ही छोड़ दिया था, जिससे ट्रैक्टर के मालिक का पता चल गया। पुलिस ने इस मामले में ईश्वर प्रजापति, मुकुल पटेल और अंबेश प्रजापति को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ट्रैक्टर ट्राली चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने ट्रैक्टर इंजन और ट्राली के साथ उनके पल्सर मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।
Post Views: 2