‘चीन की जासूस या लव चाइल्ड..’, रहस्य बनी 35 साल की ये महिला नेता | philippines town… – भारत संपर्क

0
‘चीन की जासूस या लव चाइल्ड..’, रहस्य बनी 35 साल की ये महिला नेता | philippines town… – भारत संपर्क
'चीन की जासूस या लव चाइल्ड..', रहस्य बनी 35 साल की ये महिला नेता

फिलिपींस मेयर पर चीन का जासूस होने का आरोप लगा है.

फिलिपींस के एक छोटे से कस्बे की मेयर के ऊपर कई गंभीर आरोप लगे हैं. मेयर पर चीन की जासूस होने के आरोप लगा है. आरोपों की सुनवाई के वक्त बाम्बन कस्बे की मेयर ऐलिस लील गुओ से सीनेट की सुनवाई के दौरान उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछा गया, जिस पर वे स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद चीन के साथ उनके कथित संबंधों की जांच की जा रही है.

हालांकि, ABC-CBN न्यूज को दिए इंटरव्यू में एलिस ने सफाई दी है. उन्होंने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा, “मैं जनता को बताना चाहता हूं कि मैं चीनी जासूस नहीं हूं, मैं एक फिलिपिनी हूं. मुझे अपने देश से प्यार है, मैं कोई संपत्ति नहीं हूं.”

लव चाइल्ड है एलिस

BBC के मुताबिक एलिस ने यह भी कहा कि वह अपने चीनी पिता और उनकी फिलिपिनी नौकरानी की ‘लव चाइल्ड’ (बिना शादी के हुई संतान) हैं और उनकी मां ने उन्हें छोड़ दिया था. उन्होंने कहा, “मैं अपने पिता की नौकरानी की लव चाइल्ड हूं… यह बहुत ही निजी मामला है. मैं किसी को यह नहीं बता सकती कि मेरी अपनी मां ने मुझे छोड़ दिया है.” एलिस की ये सफाई तब आई है जब पूरे देश में चीन का जासूस होने के लिए उनकी आलोचना की जा रही है.

ये भी पढ़ें

कैसे पकड़ में आई एलिस?

एलिस के शहर में एक ऑनलाइन ऑफशोर कैसीनो (POGO) पकड़ा गया था. POGO विदेशी ग्राहकों विशेषकर चीनी नागरिकों के लिए ऑनलाइन गेमिंग फर्म है. बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस ज़मीन पर कैसीनो बनाया गया है, उसकी आंशिक रूप से एलिस भी मालिक हैं. हालांकि, उन्होंने दावा किया है कि 2022 में मेयर बनने से पहले उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी.

सीनेट की सुनवाई का सामने करते हुए भी एलिस इन आरोपों पर ठीक जवाब नहीं दे पाई हैं. जब एलिस से उनके बचपन और पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब कोर्ट को संतुष्ट करने वाला नहीं था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क