सोशल मीडिया पर हो रही है इस AC टेक्नीशियन की तारीफ, लोग बोले- CEO जितनी मिलनी चाहिए…

0
सोशल मीडिया पर हो रही है इस AC टेक्नीशियन की तारीफ, लोग बोले- CEO जितनी मिलनी चाहिए…
सोशल मीडिया पर हो रही है इस AC टेक्नीशियन की तारीफ, लोग बोले- CEO जितनी मिलनी चाहिए सैलरी

एसी टेक्निशियन वायरल वीडियो Image Credit source: X

आज के समय में जहां एयर कंडीशनर फैशन के बजाय एक जरूरत बन गया है, ऐसे में साहसी और अच्छे टेक्निशियन की भूमिका को अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. घर के अंदर एयर कंडीशनर लगाना इन पेशेवरों के लिए रोज का काम है, लेकिन असली चुनौती तब आती है जब उन्हें ऊंची इमारतों के बाहरी हिस्से में आउटडोर यूनिट लगाना होता है. इस काम के लिए कई बार टैक्नीशियंस को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. जिसमें न केवल उनके तकनीकी कौशल बल्कि उनके साहस और जिद का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है. हाल के दिनों में एक ऐसा ही टैक्नीशियंस लोगों के बीच चर्चा में है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक AC टेक्नीशियन एक ऊंची इमारत पर बड़ी ही मुश्किल और खतरनाक तरीके से एसी का आउटडोर यूनिट लगा रहा है. जिसे देखने के बाद ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि इस बंदे ने अपने काम को लेकर इतना रिस्क लिया है कि इसके लिए उसे CEO जितनी सैलरी मिलनी चाहिए.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रस्सी के सहारे लटका हुआ है और अपने हुनर और साहस के दम पर AC का आउट डोर को सेट कर रहा है. इस क्लिप को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स टेक्नीशियन बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो ना सिर्फ ऊंची इमारतों में एसी लगाने के खतरों को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कुशल कामगारों की क्या अहमियत है.

इस वीडियो को एक्स पर @HowThingsWork_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ जान जोखिम में डालकर काम करने वाले इस टेक्नीशियन को उसके काम का सही मेहनताना मिलना चाहिए.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस बंदे के भीतर गजब की हिम्मत है भाई.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इन लोगों की तरफ तो कभी ध्यान ही नहीं जाता हमारा.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क