ट्रेन की चपेट में आ जाती ये एक्ट्रेस, असली हीरो बन सलमान खान ने बचाई थी जान – भारत संपर्क

0
ट्रेन की चपेट में आ जाती ये एक्ट्रेस, असली हीरो बन सलमान खान ने बचाई थी जान – भारत संपर्क
ट्रेन की चपेट में आ जाती ये एक्ट्रेस, असली हीरो बन सलमान खान ने बचाई थी जान

सलमान खान और आयशा जुल्का

90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस आयशा जुल्का को आज भी याद किया जाता है. उन्होंने अजय देवगन, आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. आयशा आज फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी जान जा सकती थी. तब उनके को-स्टार ने सलमान खान ने पकड़कर खींच लिया था.

दिग्गज अभिनेत्री आयशा जुल्का सोशल मीडिया पर तब से टॉप ट्रेंड में बनी हुई हैं, जब से उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उनके को-स्टार सलमान खान 1991 में आई फिल्म ‘कुर्बान’ के सेट पर उनकी असल जिंदगी के हीरो बन गए. चलिए देखते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

ये भी पढ़ें

कैसे हुआ था ट्रेन हादसा?

एक रियलिटी शो में फराह खान से बात करते हुए आयशा जुल्का ने लंबे समय से उनके बारे में चली आ रही अफवाह के बारे में बात की और सेट पर उस खतरनाक दिन के बारे में भी बताया, जब उनकी जान जा सकती थी. ‘कुर्बान’ फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान खतरनाक एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए आयशा ने कहा, “हम रेलवे ट्रैक पर एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, और सलमान मेरे दाईं ओर ट्रैक पर अपने पार्ट की शूटिंग कर रहे थे. म्यूजिक बज रहा था और हमें बताया गया कि ट्रेन रुक गई है और जब तक हमारा शूट पूरा नहीं हो जाता, तब तक वो आगे नहीं बढ़ेगी.”

'कुर्बान' फिल्म का पोस्टर

‘कुर्बान’ फिल्म का पोस्टर

सलमान ने झपट्टा मारकर खींच लिया

आयशा जुल्का ने आगे बताया, “जब शूटिंग के शोरगुल के बीच ट्रेन चलने लगी, तो चीजें खतरनाक हो गईं. ट्रेन के आने की आवाज सुनकर सलमान आए और उन्होंने झपट्टा मारकर मुझे खींच लिया. उन्होंने मुझे इतनी जोर से खींचा कि मुझे लगा कि मैं उड़ जाऊंगी. कुछ ही मिनट बाद ट्रेन वहां से गुजर गई.” इससे पहले साल 2022 में सा रे गा मा पा में बातचीत के दौरान आयशा ने ये भी खुलासा किया कि जब वो फिल्म में साथ काम कर रहे थे, तो सलमान शुरू में उनके साथ डांस करने से हिचक रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क