दोगुना हुआ इस हवाई कंपनी का मुनाफा, रॉकेट हो सकता है शेयर |…- भारत संपर्क

0
दोगुना हुआ इस हवाई कंपनी का मुनाफा, रॉकेट हो सकता है शेयर |…- भारत संपर्क

देश के एविएशन सेक्टर में IndiGo की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, जिससे वह आज देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस बन चुकी है. इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का मार्च, 2024 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 1,894.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. एयरलाइन को एक साल पहले की समान तिमाही में 919.2 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय 14,600.1 करोड़ रुपए से बढ़कर 18,505.1 करोड़ रुपए हो गई.

इतनी पावरफुल है कंपनी

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 कई उल्लेखनीय उपलब्धियों और मील के पत्थर स्थापित करने वाला साल रहा है. पूरे वित्त वर्ष में हमने लगभग 82 अरब रुपए (8,200 करोड़ रुपए) का नेट प्रॉफिट और 11.9 प्रतिशत के नेट प्रॉफिट मार्जिन के साथ लगभग 712 अरब रुपए (71,200 करोड़ रुपए) की अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल आय दर्ज की है. चौथी तिमाही के वित्तीय परिणाम सकारात्मक रहे, जिससे वित्त वर्ष की सभी चार तिमाहियां लाभदायक रहीं. बता दें कि मार्च के अंत में एयरलाइन के पास 367 विमानों का बेड़ा था.

बता दें इंडिया ने ऐलान किया है कि अब वह बिजनेस क्लास की सर्विस शुरू करने जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि इस साल के आखिरी तक यह प्लान लॉन्च हो जाएगा. अगस्त में कंपनी इसके रूट के बारे में डिटेल जानकारी पब्लिक कर देगी. अब एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कंपनी का बढ़ता प्रॉफिट और अब बिजनेस क्लास की सर्विस शुरू करना का ऐलान स्टॉक में उछाल ला सकता है.

ये भी पढ़ें

ये है कंपनी का प्लान

पिछले महीने एक खबर आई थी, जिसमें बताया गया था कि कंपनी ने इंटरनेशनल रूट्स पर भी अपनी सर्विस के विस्तार का प्लान बनाया है. उसकी ये प्लानिंग टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है. अपने इस प्लान को अंजाम देने के लिए इंडिगो आने वाले दिनों में 100 नए प्लेन्स भी खरीदने जा रही है. तब इंडिगो ने बताया था कि उसने 30 वाइड बॉडी वाले विमानों का ऑर्डर का दिया है जो आगे बढ़कर 100 तक जा सकता है. ये विमान एयरबस के A350-900 प्लेन होंगे. वाइड बॉडी के विमान मुख्य तौर पर इंटरनेशनल रूट्स पर सर्विस देने के काम आते हैं. इन विमानों में सीटों के बीच 2 गलियारे होते हैं. जबकि घरेलू रूट्स पर नैरो बॉडी के विमान से सर्विस दी जाती है जिनमें सीटों के बीच में एक ही गलियारा होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल में शादी, अश्लील वीडियो और अब… बीजेपी के पूर्व MLA पर अभिनेत्री ने … – भारत संपर्क| 13 जिलें, 140 पंचायतें… बिहार में बाढ़ से त्राहिमाम, नेपाल ने छोड़ा पानी…| जिंदा रहते मनाऊंगा ‘मौत का उत्सव’, बुजुर्ग ने रिश्तेदारों को भेजा इनविटेशन … – भारत संपर्क| IPL 2025: कब होगा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, तारीख आ गई सामने – भारत संपर्क| UGC NET Result 2024 कब होगा जारी, कहां मिलेगा स्कोरकार्ड, कितने साल रहता है…