ऑल आउट का ये जुगाड़! दूर भागेंगे मच्छर, कीड़े मकौड़े, घर रहेगा खुशबूदार | all out…

0
ऑल आउट का ये जुगाड़! दूर भागेंगे मच्छर, कीड़े मकौड़े, घर रहेगा खुशबूदार | all out…
ऑल आउट का ये जुगाड़! दूर भागेंगे मच्छर, कीड़े-मकौड़े, घर रहेगा खुशबूदार

ऑल आउट रीफिल से घर पर बनाएं रूम फ्रेशनरImage Credit source: gettyimages

मच्छर भगाने वाली मशीन ऑल आउट आपको लगभग हर घर में देखने को मिल जाएगी. ऑल आउट का लिक्विड खत्म होते ही लोग इसे फेंक देते हैं लेकिन शायद कुछ ही लोगों को पता होगा कि आप इसका दुबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं. मच्छर भगाने वाली इस मशीन के बहुत सारे फायदे हैं. इसके दुबारा इस्तेमाल से आप कई सारी चीजें बना सकते हैं. इन्हीं में से एक है रूम फ्रेशनर. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ऑल आउट की मदद से रूम फ्रेशनर.

गर्मी के मौसम में कमरे में अक्सर उमस हो जाती है, खासकर अगर आपके घर में सिर्फ कूलर है तो आपको और भी समस्या हो सकती है. इस मौसम में अधिकतर लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं. इससे कमरे में खुशबू बनी रहती है, वैसे तो मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक रूम फ्रेशनर मिल जाएंगे लेकिन आप कुछ चीजों को इस्तेमाल करके घर पर ही रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं.

ऑल आउट से बनाएं रूम फ्रेशनर

सबसे पहले जब रीफिल खत्म हो जाए तब उसे अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद आप 5 कपूर, 5 लौंग और 2 छोटी इलायची ले लें. अब आप इन सब का अच्छे से पाउडर बना लें. जब एक फाइन पाउडर तैयार हो जाए तो इसे एक कटोरे में निकालकर अलग कर लें. अब आप इसमें पानी और एसेंशियल ऑयल मिला लें. इसे अच्छे से मिक्स कर लेने के बाद इसे मशीन में भर लें और जिस तरह ऑल आउट लगाते हैं वैसे ही लगा लें. स्विच ऑन करते ही कमरे में खुशबू फैल जाएगी.

बेकिंग सोडा से भी बना सकते हैं रूम फ्रेशनर

आप बेकिंग सोडा की मदद से भी रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में पानी, एसेंशियल ऑयल और बेकिंग सोडा ले लें. अब इन तीनों को अच्छे से मिला लें. इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में डालकर मिला लें और फिर रीफिल में भर दें. इसके बाद आप स्विच में इसे लगाकर छोड़ दें. आप चाहें तो डायरेक्ट स्प्रे बोतल से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

घर से दूर भागेंगे मच्छर

इस लिक्विड की मदद से मच्छर घर के आस पास भी नहीं भटकेंगे. दरअसल, इसे बनाने में लौंग, दालचीनी, इलायची और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है जिससे मच्छर कोसों दूर भागते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क| सर्वे कार्य में भू-धारकों के हित का रखें ख्याल… CM नीतीश कुमार ने समीक्षा…| RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| झूठे मामले में फंसा देने का डर दिखाकर कर रहे ऑनलाइन ठगी,…- भारत संपर्क| सड़कों के गड्ढों के जिम्मेदार कौन? निगम के अफसरों की भूमिका…- भारत संपर्क