Phone की कुंडली निकाल लेता है ये App, आप भी करते होंगे यूज – भारत संपर्क

0
Phone की कुंडली निकाल लेता है ये App, आप भी करते होंगे यूज – भारत संपर्क
Phone की कुंडली निकाल लेता है ये App, आप भी करते होंगे यूज

ट्रूकॉलर ऐपImage Credit source: Meta AI

स्मार्टफोन में डेली यूज के लिए बहुत सारे ऐप होते हैं. जिसमें कुछ ऐप ग्रॉसरी का सामान मंगाने के होते हैं तो कुछ सोशल मीडिया. इस सबके बीच एक ऐसा ऐप भी है तो लगभग सभी के स्मार्टफोन में होता है और ना इससे ग्रॉसरी मंगाई जाती है और ना ये सोशल मीडिया का है.

इस ऐप के बारे में कहां जाता है कि ये स्मार्टफोन की पूरी कुंडली निकाल लेता है. जिसमें आपके मैसेज, लोकेशन और कॉन्टैक्ट लिस्ट शामिल है. दरअसल हम बात कर रहे हैं Truecaller ऐप की, जिसका यूज सभी स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं.

क्यों स्मार्टफोन यूजर्स करते हैं इसको यूज?

Truecaller का यूज अन नॉन कॉल की जानकारी के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. अगर आपके पास किसी ऐसे व्यक्ति की कॉल आती है, जिसका नंबर आपके स्मार्टफोन में फीड नहीं है. तब भी Truecaller की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स को कॉल करने वाला का नाम पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें

इंस्टॉल करने पर मांगता है ये परमिशन

Truecaller इंस्टॉल करते समय ये ऐप मैसेज, कॉल डिटेल, कॉन्टैक्ट लिस्ट एक्सिस करने की परमिशन मांगता है. अगर आप ये सभी परमिशन दे देते हैं तो आपकी बैंकिंग डिटेल से लेकर कॉन्टैक्ट लिस्ट तक Truecaller के पास पहुंच जाती है. ऐसे में आपकी प्राइवेसी कंप्रोमाइज हो जाती है. जिसमें आपका डेटा किसी थर्ड पार्टी को भी बेचा जा सकता है. ऐसे में जब भी कोई ऐप इंस्टॉल कराएं तो पहले मांगी जाने वाली परमिशन को ध्यान से पढ़ें.

कैसे काम करता है Truecaller?

Truecaller ऐप स्वीडन की कंपनी ट्रू सॉफ्टवेयर सांडिनाविया ऐबी का है. कॉल की पहचान बताने के लिए इस कंपनी ने सोशल मीडिया ऐप से टाइअप किया हुआ है. अगर किसी सोशल मीडिया अकाउंट में आप अपना नंबर डालते हैं तो उसकी जानकारी Truecaller के पास पहुंच जाती है. इसके साथ ही एपीआई और एसडीके जो अलग-अलग कंम्पूटर प्रोग्राम्स हैं. उनकी मदद से भी ट्रूकॉलर नंबरों की पहचान करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क| Eng vs WI: इंजरी ने बर्बाद किए थे 2 साल, वापस लौटकर इंग्लैंड को जिताई सीरीज – भारत संपर्क| OTP याद रखने का झंझट खत्म, इस ट्रिक से ऑटोमेटिकली हो जाएगा फिल – भारत संपर्क