कान में ईयरफोन लगा होने पर भी सुन सकेंगे सबकी बातें, ये ऐप करेगा मदद – भारत संपर्क

0
कान में ईयरफोन लगा होने पर भी सुन सकेंगे सबकी बातें, ये ऐप करेगा मदद – भारत संपर्क
कान में ईयरफोन लगा होने पर भी सुन सकेंगे सबकी बातें, ये ऐप करेगा मदद

Earphone Setting In Phone

कई बार ऐसा होता है कि आप ऑफिस में या सड़क पर चलते टाइम बाहर की वॉयस सुन नहीं पाते हैं. आजकल ईयरफोन या ईयरबड्स में कंपनियां कुछ ऐसी सेटिंग देते हैं जिनमें बाहर की वॉयस को बिलकुल बंद किया जा सकता है. लेकिन कई बार बाहर की आवाज सुनना जरूरी हो जाता है, ऐसे में आप अपने फोन में एक सेटिंग कर सकते हैं जिसके बाद आप गाने भी सुन सकेंगे और आपके आस-पास जो बात चल रही है वो भी सुन सकेंगे.

फोन में ये ऐप करें इंस्टॉल

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Sound Amplifier इंस्टॉल करें. ये आपको गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा. इसके बाद ऐप ओपन करें, अगर आपके पास वायर्ड ईयरफोन है तो वो कनेक्ट करें, नहीं तो अपने वायरलेस ईयरबड्स कनेक्ट करें.

ब्लूटूथ ईयरबड्स दूर से किसी की आवाज सुनने के भी काम आएंगे. इसका मतलब ये है कि आप एक कमरे में अपना फोन छोड़ देंगे तो दूसरे कमरे में बैठकर उस रूम की आवाजें सुन सकेंगे. डिवाइस कनेक्ट करने के बाद ईयरफोन सेटिंग में जाएं और अपने हिसाब से नॉइस रिडक्शन सब सेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

जिन लोगों को थोड़ा कम सुनता है वो हेडफोन माइक ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं. किसी दूसरे कमरे की आवाज सुनने के लिए अपने फोन का फोन माइक फीचर ऑन करक छोड़ दें. अब आपके ईयरबड्स में पूरी आवाज साफ-साफ सुनाई देगी.

ज्यादा वॉल्यूम पर ईयरबड्स

अगर आप ईयरबड्स को लंबे समय तक हाई वॉल्यूम पर सुन रहे हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. इससे आपके सुनने की शक्ति पर भी असर पड़ता है और ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी भी कम हो सकती है. ऐसे में ईयबड्स की वॉल्यूम मीडियम लेवल पर रखें और ज्यादा देर तक ईयरबड्स यूज ना करें.

इन बातों का रखें ध्यान

ईयरफोन या ईयरबड्स लगाते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखें, 85 डेसिबल से ज्यादा वॉल्यूम ना करें ये आपके कानों के लिए नुकसानदायक मानी जाती है. एक बार में 60 मिनट से ज्यादा देर तक ईयरबड्स को यूज ना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…