मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का पहली बार दिखा यह तेवर — भारत संपर्क

0
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का पहली बार दिखा यह तेवर — भारत संपर्क

रायपुर 19 मई 2025/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आमतौर पर सरलता और सहजता के रूप में पहचाने जाते हैं,लेकिन जब बात सरकारी योजनाओं में लापरवाही या अनियमित्ता की आती है तो उनका रौद्र रूप भी देखने को मिलता है। आज ऐसा ही वाक्या गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम चुकतापानी में देखने को मिला। मुख्यमंत्री सुशासन तिहार के अन्तर्गत आज आकस्मिक भ्रमण में चुकतापानी पहुंचे, महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या बतायी।
मुख्यमंत्री ने तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने सब इंजिनियर से गांव में हैण्डपम्प की संख्या और जलजीवन मिशन के बारे में ग्रामवासियो से पूछा। सब इंजीनियर का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सरकारी काम है, कोई मजाक नहीं है। काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। उनका यह रूप देखकर वहां मौजूद सरकारी अमला सहम गया, जबकि ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देशभक्ति के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को…- भारत संपर्क| करमंदी में जारी 75 प्रतिशत वन अधिकार पट्टा फर्जी, पट्टा…- भारत संपर्क| प्लांट में घुसने का प्रयास कर रहे नाबालिग की करंट से मौत- भारत संपर्क| Aerospace Engineering: बीटेक की सबसे कठिन है ये ब्रांच, डिग्री है पास तो करोड़ों…