एलआईसी के इस बैंक ने लिया बड़ा फैसला, स्पेशल स्कीम पर बढ़ाई…- भारत संपर्क

0
एलआईसी के इस बैंक ने लिया बड़ा फैसला, स्पेशल स्कीम पर बढ़ाई…- भारत संपर्क

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के बैंक आईडीबीआई ने अपनी स्पेशल एफडी की स्कीम की डेट को आगे खिसका दिया है. यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब आरबीआई ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया. अभी भी देश में पॉलिसी रेट 6.50 फीसदी के साथ हाई लेवल पर बने हुए हैं.

आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की स्पेशल उत्सव एफडी की वैलिडिटी डेट आगे बढ़ा दी है. बैंक के अनुसार पहले ये इन स्पेशल एफडी की टाइमलाइन 31 मार्च, 2024 थी जिसे बढ़ाकर 30 जून, 2024 तक कर दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में स्पेशल एफडी पर निवेशकों को कितना रिटर्न मिल रहा है.

उत्सव एफडी 300 दिन : बैंक सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 7.55 फीसदी ब्याज देता है. बैंक रेगुलर, एनआरई और एनआरओ कस्टमर्स को 300 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत 7.05 फीसदी की ब्याज दर देता है. साथ ही, समय से पहले निकासी और बंद करने की भी सहुलियत देता है.

उत्सव एफडी 375 दिन : बैंक इस एफडी सीनियर सिटीजंस को 7.60 फीसदी ब्याज देता है. बैंक रेगुलर, एनआरई और एनआरओ कस्टमर्स को 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के तहत 7.10 फीसदी का ब्याज देता है. साथ ही, समय से पहले निकासी और बंद करने की भी अनुमति है.

उत्सव एफडी 444 दिन : बैंक इस स्कीम के तहत रेगुलर, एनआरई और एनआरओ कस्टमर्स ग्राहकों को 7.25 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है. सीनियर सिटीजंस को इस स्कीम के लिए बैंक 7.75 फीसदी का ब्याज देता है.

स्पेशल एफडी की खास बातें

  • एनआरई डिपॉजिट के लिए 300 दिनों की स्पेशल एफडी लागू नहीं है.
  • प्री मैच्योर विड्रॉल/क्लोज करने की परमीशन है.
  • कर्मचारी और सीनियर सिटीजंस दरें एनआरओ और एनआरई फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू नहीं होंगी.
  • फिक्स्ड डिपॉजिट की अन्य सभी विशेषताएं और नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी और उपरोक्त योजना के लिए भी लागू होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क