इंग्लैंड में बनने वाली खास गेंदों को घर ले गया था टीम इंडिया का ये बल्लेबाज… – भारत संपर्क

0
इंग्लैंड में बनने वाली खास गेंदों को घर ले गया था टीम इंडिया का ये बल्लेबाज… – भारत संपर्क

साई सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. (फोटो-Albert Perez/Getty Images)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने बल्ले से रनों की बारिश करना वाला गुजरात टाइटंस का सलामी बल्लेबाज अब इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां लेने के लिए बेताब हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में इस बार युवा भारतीय टीम इंग्लिश टीम को चुनौती पेश करेगी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों की कड़ी अग्निपरीक्षा होगी, लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा है, जिसने इंग्लैंड में बनने वाली गेंदों से काफी अभ्यास किया है. जिसका फायदा उसे टेस्ट मैच के दौरान मिल सकता है. इस बात का खुलासा इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी किया है.
एलेक स्टीवर्ट ने कही बड़ी बात
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक स्टीवर्ट साई सुदर्शन की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं. उनका मानना है कि सुदर्शन की तकनीकी अच्छी है और उनके शॉट्स में विविधता है जो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के काम आएगी. उन्होंने एक वाकये को याद करते हुए बताया कि, “पिछले साल सरे की ओर से काउंटी का सीजन खेलने के बाद साई सुदर्शन इंग्लैंड से कुछ ड्यूक गेंद लेकर घर चले गए थे. वो इन गेंदों से जरूर अभ्यास किए होंगे. ये उनके आगे की सोच को बताती है, क्योंकि इंग्लैंड में इसी गेंद से टेस्ट मैच खेले जाते हैं”.

स्टीवर्ट ने कहा कि ड्यूक गेंद ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली कूकाबुरा और भारत में प्रयोग होने वाली एसजी गेंद से अधिक स्विंग करती है. जिसे खेलना काफी मुश्किल होता है. सुदर्शन ने ड्यूक गेंद से जरूर अभ्यास किया होगा, ऐसे में मुझे विश्वास है इस टेस्ट मैच में सुदर्शन अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं डेब्यू
साई सुदर्शन टीम इंडिया की ओर से अभी तक तीन वनडे मैच और एक टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में वो दो अर्धशतक की मदद से 127 रन बना चुके हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
साई सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. सुदर्शन ने अभी तक 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसकी 49 पारियों में उन्होंने 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें IPL 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
IPL 2025 में बनाए सबसे ज्यादा रन
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का पुरस्कार मिला है. इस सीजन में उन्होंने 15 मैच खेले. इसमें उन्होंने 54.21 की औसत से 759 रन बनाए. इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार, मुख्यमंत्री श्री साय…- भारत संपर्क| Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क