खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क


रिंकू घोष के फेवरेट भोजपुरी सुपरस्टार्स कौन हैं?
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार की जब भी बात होती हैं तो खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का नाम टॉप पर लिया जाता है. हर कोई भोजपुरी फिल्मों में खेसारीऔर पवन सिंह जैसे ही सितारों को कास्ट करना चाहता है. फिल्म हो या गाना, हर जगह खेसारी लाल और पवन सिंह छाए हैं लेकिन एक्ट्रेस रिंकू घोष इनको सुपरस्टार मानती ही नहीं. जी हां, भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष ने एक इंटरव्यू में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के काम की तारफ तो की. लेकिन जब उनसे उनके फेवरेट भोजपुरी सुपरस्टार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो अलग-अलग नाम लिए.
इन दो एक्टर्स को रिंकू घोष मानती हैं सुपरस्टार
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में जब रिंकू घोष से पूछा गया कि भोजपुरी सिनेमा में आपके फेवरेट सुपरस्टार्स कौन हैं? खेसारी लाल या पवन सिंह? तो रिंकू घोष ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘ये सब सुपरस्टार्स हैं? (हंसते हुए) खेसारी लाल अच्छे एक्टर हैं और पवन सिंह अच्छे सिंगर हैं. इन दोनों की पॉपुलैरिटी बहुत है तो इन्हें स्टार्स माना जा सकता है, लेकन सुपरस्टार? मैं तो नहीं मानती. मेरे लिए रवि किशन जी और मनोज तिवारी जी के अलावा दूसरा कोई सुपरस्टार नहीं है. मैंने उन दोनों के साथ काम किया है और मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूं.’
कौन हैं रिंकू घोष?
30 अगस्त 1981 को वेस्ट बंगाल में जन्मीं रिंकू घोष ने 2000 में बंगाली फिल्म जय मां दुर्गा से एक्टिंग में डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ देबोश्री रॉय, अरुण गोविल और अभिषेक चटर्जी नजर आए थे. 2002 में इन्होंने तेलुगू फिल्म रावे ना चलिया किया था और पहली बार ये 2003 में फिल्म भारत भाग्य विधाता नाम की हिंदी फिल्म में भी नजर आई थीं. इस तरह रिंकू घोष ने साउथ, बॉलीवुड के बाद भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था.
2004 में इनकी पहली भोजपुरी फिल्म सुहागन बना द सजना हमार थी जो हिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘दरोगा बाबू आई लव यू’, ‘पम्मी प्यारेलाल’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ और ‘बलिदान’ जैसी हिट भोजपुरी फिल्में की. रिंकू घोष ने जीटीवी के कुछ टीवी सीरियल में काम किया, जिनमें से एक ‘दुर्गेश नंदिनी’ थी जो काफी चर्चा में रही. इसके अलावा भी उन्होंने कुछ हिंदी टीवी सीरियल में काम किया है और भोजपुरी फिल्मों में वो अभी भी एक्टिव हैं.