संकट में आई ये बड़ी एयरलाइन कंपनी, प्रतिदिन 25 30 उड़ानें कम…- भारत संपर्क


Vistara की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स हो चुकी हैं कैंसिल Image Credit source: Vistara
टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस, जो कस्टमर्स को बेहतर सर्विस एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है. अब वह संकट में है. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उसे उड़ाने कम करने का बड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है. एयरलाइन विस्तारा पायलट संकट के बीच परिचालन को स्थिर करने का प्रयास करते हुए अपनी क्षमता में 10 प्रतिशत या लगभग 25-30 उड़ानें प्रतिदिन कम कर रही है. एयरलाइन को उम्मीद है कि अप्रैल में परिचालन स्थिर रहेगा. बता दें कि विस्तारा को 31 मार्च से शुरू हुए नए वित्त वर्ष में प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करनी थीं.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को बयान में कहा कि हम सावधानीपूर्वक अपने परिचालन को प्रतिदिन लगभग 25-30 उड़ानों तक कम कर रहे हैं. यह हमारी दैनिक परिचालन क्षमता का लगभग 10 प्रतिशत है. यह हमें फरवरी, 2024 के अंत में उड़ान संचालन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा, और रोस्टरों में बहुत आवश्यक लचीलापन और बफर प्रदान करेगा. कंपनी के अनुसार, ये कैंसिलेशन ज्यादातर घरेलू नेटवर्क पर और ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए समय से काफी पहले किए जाते हैं.
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को पहले ही अन्य उड़ानों में, जैसा लागू हो, पुनः समायोजित कर दिया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में कई पायलटों की तबीयत खराब होने के कारण कंपनी को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. शुक्रवार को विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विनोद कन्नन ने कहा कि उड़ान में व्यवधान का मुख्य कारण बढ़ा हुआ रोस्टर है.
ये भी पढ़ें
पहले भी हो चुकी है फ्लाइट कैंसिल
विस्तारा का कहना है कि उसके पास क्रू मेंबर्स की अवेलबिलिटी नहीं है, जिसकी वजह से उसे फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है. बुधवार को भी कंपनी की 26 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. इस बीच कंपनी के टॉप लेवल अधिकारियों का कहना है कि उसने पायलटों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की है.
बीमारी होने के नाम पर ली छुट्टी
हाल में विस्तारा ने पायलट और क्रू मेंबर्स के सैलरी स्ट्रक्चर को चेंज किया है. पायलटों का एक धड़ा इसका विरोध कर रहा है. कंपनी का कहना है कि पायलटों के एक ग्रुप ने पिछले कुछ दिन से बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी ली है. इसलिए विस्तारा को कई उड़ान रद्द करनी पड़ रही हैं, क्योंकि उसके पास उड़ान भरने के लिए मौजूदा व्यक्त में पर्याप्त क्रू मेंबर्स नहीं हैं. बीते एक हफ्तों में विस्तारा ने 100 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं.