इस अरबपति ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, एक झटके में बन गया…- भारत संपर्क

0
इस अरबपति ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, एक झटके में बन गया…- भारत संपर्क
इस अरबपति ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, एक झटके में बन गया नंबर 1

फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्‍ट सभी को पीछे करते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं.

ना जेफ बेजोस और ना ही एलन मस्क, एक दिन में फ्रेंच कारोबारी ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. जी हां, हम बात कर रहे हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट की. जिनकी नेटवर्थ में 22 मार्च को 2.7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. खास बात तो ये है कि अब बर्नार्ड की नेटवर्थ मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से दोगुना से हो चुकी है. ताज्जुब की बात तो ये है कि बर्नार्ड की नेटवर्थ में जितना इजाफा एक दिन में हुआ है. उतनी नेटवर्थ तो दुनिया के 450 अरबपतियों की कुल दौलत भी नहीं है. बर्नार्ड इस इजाफे के साथ जेफ बेजोस और एलन मस्क से कहीं ज्यादा आगे निकल गए हैं और नंबर एक की कुर्सी पर पहुंच गए हैं. अब उन्हें पीछे करने के लिए जेफ बेजोस को काफी मशक्कत करनी होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में बर्नार्ड की नेटवर्थ कितनी हो गई है.

कितनी हो गई दौलत

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेटवर्थ में 32.3 अरब डॉलर यानी 2.7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 230 अरब डॉलर हो गई है. जबकि मौजूदा साल में उनकी कुल दौलत में 22.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. ऐसे मौके काफी कम आते हैं जब किसी अरबपति की दौलत में 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिले. अब वह दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं और बाकी अरबपतियों की दौलत से कहीं आगे निकल गए हैं. एलन मस्क की नेटवर्थ के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब किसी अरबपति की दौलत 230 अरब डॉलर के आंकड़ें को छुई हो.

बेजोस और मस्क को छोड़ा काफी पीछे

अगर बात जेफ बेजोस और एलन मस्क की करें तो दोनों ही बर्नार्ड से कहीं ज्यादा पीछे छूट गए हैं. जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं और उनकी कुल दौलत 202 अरब डॉलर है. उनकी नेटवर्थ में 750 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वैसे इस साल की उनकी कुल दौलत में 24.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. तीसरे पायदान पर एलन मस्क है. जिनकी नेटवर्थ में 1.42 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली और अब उनकी कुल दौलत 185 अरब डॉलर पर आ गई है. वैसे इस साल उनकी दौलत में 43.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें

मस्क को पीछे छोड़ सकते है जुकरबर्ग

जिस तरह से एलन मस्क की दौलत में गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मार्क जुकरबर्ग एलन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं. आंकड़ों के अनुसार फेसबुक के को—फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की कुल नेटवर्थ 181 अरब डॉलर पर आ गई है जो कि एलन मस्क की कुल नेटवर्थ से सिर्फ 4 अरब डॉलर कम है. ऐसे में अगर मार्क की दौलत में एक दिन और इजाफा देखने मिला तो एलन मस्क तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक सकते हैं. मार्क जुकरबर्ग की दौलत में मौजूदा साल में 52.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जोकि अरबपतियों की दुनिया में सबसे ज्यादा है.

अंबानी की कुल नेटवर्थ

वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की कुल दौलत में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. 120 मिलियन डॉलर के साथ अंबानी की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर है जो बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल नेटवर्थ से आधी से भी कम है. वैसे अंबानी की कुल दौलत में इस साल 14.6 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और वह दुनिया के 11 वें सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं. दूसरी ओर एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की कुल दौलत में मामूली 633 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुल नेटवर्थ 97.1 अरब डॉलर हो गई है. दुनिया के 15वें सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की नेटवर्थ में मौजूदा साल में 12.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…| MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…