उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…

0
उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…
उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक एक्सपेरिमेंट

चेहरे पर चढ़वाया फैट Image Credit source: Social Media

मौत इस दुनिया का एक ऐसा सच है, जिसको स्वीकार तो कोई नहीं करना चाहता, लेकिन ये एक ना एक दिन हर किसी को आनी है. अब गरीब और मध्य वर्ग के लोग इस सच्चाई को तो आसानी से स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन कुछ अरबपति अपने पैसों के दम पर प्रकृति की इस सच्चाई को झूठलाना चाहते हैं. ऐसे ही एक अमेरिकी टेक करोड़पति जो एंटी-एजिंग प्रक्रियाओं के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों उन्होंने अपने चेहरे पर ऐसा एक्सपेरिमेंट किया है. जिसके बारे में जानने के बाद लोग हैरान रह जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस अरबपति ने पहले तो जवान रहने के लिए अपने बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफ़र करवाया था और अब बच्चों जैसा क्यूट चेहरा पाने के लिए चेहरे में फैट इंजेक्ट कराया है. ये एक्सपेरिमेंट करने के बाद जब उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया. इस प्रयोग का क्या रिजल्ट रहा इसको लेकर उसने कुछ तस्वीरें पोस्ट की और फोटो के साथ एक लंबा चौड़ा डिटेल दिया है.

क्यों करवाया चेहरे पर फैट इंजेक्ट?

अपने इस प्रयोग के बारे में ब्रायन ने कहा कि उन्हें फैट इंजेक्ट करने की सलाह दी गई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके शरीर में काफी ज्यादा फैट निकल रहा था और ऐसा करने के बाद मेरा चेहरे एकदम बच्चों जैसा हो जाएगा. ऐसे में अपना ‘प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट’ शुरू कर दिया है. जिससे मैंने अपनी दिनचर्या को और ज्यादा कठोर बना लिया.

इस प्रोजक्ट में मैं एक खास तरह की गोली का खाता हूं, जिससे मेरा शरीर हमेशा जवान रहे हैं. अब मेरे प्रोजेक्ट का ये थोड़ा एडवांस वर्जन है. जिसमें मैं अपने चेहरे को बिल्कुल बच्चे की क्यूट सा चाहता हूं. जिसके लिए डॉक्टरों ने मुझे चेहरे पर चर्बी इंजेक्ट करवाने की सलाह दी क्योंकि बच्चों जैसा दिखने के लिए ये जरूरी है.

क्या रहा रिजल्ट?

यही कारण है कि मैंने बिना समय गवाए ‘प्रोजेक्ट बेबी फेस’ शुरू कर दिया. इसके लिए पहले तो मैंने थेरेपी शुरू की, जिससे मेरे शरीर में शरीर की नेचुरल फैट बढ़ जाए और मैट्रिक्स को इंजेक्ट करना जरूरी था. हालांकि मेरे शरीर से निकलने वाला फैट पर्याप्त नहीं था. ऐसे में मैंने एक डोनर का सहारा लिया.

अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करवाने के बाद मेरा चेहरा एकदम से फूलने लगा और ये पूरी तरीके से दिखने में खराब लग रहा था. मुझे लगा कि ये एक एक गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया है. हालांकि बाद मेरा इम्यून सिस्टम इतना तेज था कि इसका असर ज्यादा मेरे चेहरे पर देखने को नहीं मिला और हफ्ते दिन बाद मेरा चेहरा नॉर्मल हो गया, लेकिन मैंने अब भी हार नहीं मानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: सलमान खान ने किया झूठ का पर्दाफाश, अशनीर ग्रोवर को मांगनी पड़ी माफी – भारत संपर्क| मोबाइल का रिचार्ज नहीं कराया, पति की मौत को लेकर देते थे ताना; ग्वालियर में… – भारत संपर्क| श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क| उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…| AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक…