सिर्फ IPL में ही ऐसा हो सकता है… माइकल वॉन ने सरेआम उड़ाया SRH की टीम का … – भारत संपर्क

माइकल वॉन ने सरेआम उड़ाया SRH की टीम का मजाक. (फोटो- Pti)
आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की. जिसमें एलएसजी ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाया. हालांकि मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऐसा कुछ किया जिससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन काफी नाखुश दिखाई दिए.
माइकल वॉन ने सरेआम उड़ाया SRH की टीम का मजाक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मुकाबले के दौरान स्ट्रेटेजिक टाइम आउट को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर कटाक्ष किया. दरअसल, स्ट्रेटेजिक टाइम आउट में टीमों को रणनीति बनाने का मौका मिलता है. टीमें इसका इस्तेमाल तक करती हैं, जब मुकाबला फंसा हुआ होता है, या उनकी टीम पिछड़ रही होती है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले के दौरान तब स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया जब लखनऊ की टीम को 24 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी. यानी वह पूरी तरह से ये मुकाबला हार चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लेकर सभी के हैरान कर दिया.
Only in the IPL can you have a strategic time out with 2 needed off 24 balls with 5 wkts remaining .. 😜 #India
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 27, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैसले से माइकल वॉन बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ आईपीएल में ही आप स्ट्रेटेजिक टाइम आउट सकते हैं जब 24 गेंदों पर 2 रन की जरूरत हो और 5 विकेट बची हों.’ दरअसल, माइकल वॉन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर ऐसा लिखा, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आसानी से जीता मैच
इस मुकाबले में टॉस जीतकर एलएसजी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद ट्रैविस हेड ने 47 रनों की तेज पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन प्रिंस यादव ने उन्हें आउट कर एलएसजी को बड़ी राहत दी.फिर कप्तान पैट कमिंस और अनिकेत वर्मा ने टीम को 20 ओवर में 190/9 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने शानदार पारियां खेलीं. पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें कई लंबे छक्के शामिल थे. वहीं, मार्श ने भी 52 रनों का योगदान दिया. इसके बाद अब्दुल समद ने 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर एलएसजी को 16.1 ओवर में जीत दिला दी. इस जीत के साथ लखनऊ ने सीजन में अपनी पहली सफलता हासिल की.