नेपाल का ये शहर धरती पर स्वर्ग से नहीं है कम, सोशल मीडिया पर भी हो रही तारीफ


नेपालImage Credit source: Bijaya Gautam / 500px/Getty Images
नेपाल में घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगहे हैं. खासकर उनके लिए जिन्हें ट्रैवल करना और नई जगहों को एक्सप्लोर करना बहुत पसंद है. अगर आप किसी खास जगह पर परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो आप नेपाल जाने का प्लान भी बना सकते हैं. जिसमें पोखरा भी शामिल है. पोखरा एक बहुत ही खूबसूरत जगहे हैं.
पोखरा नेपाल का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां घूमने पर्यटन बहुत पसंद करते हैं. आइए जानते हैं पोखरा में आप इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
फेवा झील
फेवा झील नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील है. यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इसकी खासियत ये है कि इस झील के साफ पानी में अन्नपूर्णा व धौलागिरी पर्वत श्रृंखलाओं का रिफ्लेक्शन साफ झलकता है. यहां का प्राकृतिक दृश्य मन को मोह लेने वाला है. आस-पास लगे पेड़-पौधे भी झील के साफ पानी में लहराते हुए नजर आते हैं. यहां आपको भीड़-भाड़ से दूर शांति से कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा. साथ ही सूर्यास्त का दृश्य भी काफी मनमोहक लगता है.
अन्नपूर्णा सर्किट
जिन लोगों को ट्रैकिंग करना पसंद है वो अक्सर यहां आते हैं. यह ट्रेक दो अलग-अलग नदी घाटियों को पार करता है. यहां नजदीक से अन्नपूर्णा पर्वतमाला, धौलागिरी, मनास्लू, गंगापूर्णा, तिलिचो पीक, पौंगड़ा डांड और पिसांग पीक जैसे पर्वतीय दृश्यों को देखने का मौका मिलता है.
शांति स्तूप
पोखरा का शांति स्तूप एक बौद्ध स्मारक है जो अनाडू पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है. यहां के फेवा झील को भी देखा जा सकता है. हर तरह-पहाड़ ही पहाड़ और उनके बीच ये स्तूप यहां का वातावरण बहुत ही शांत प्रतीत होता है. अगर आप पोखरा घूमने के लिए जाएं और शांति स्तूप जरूर जाएं.
डेविस फॉल
डेविस फॉल भी पोखरा का एक आकर्षक स्थल है. ये जमीन के नीचे है जो 500 मीटर लंबी सुरंग बनाता है. यहां आस-पास का इलाका घने पेड़ों से घिरा हुआ है. ये बाकी के वॉटरफॉल से थोड़ा अलग है. ये झील गुप्तेश्वर महादेव नामक गुफा से होकर गुजरती है. यहां नेपाल की संस्कृति को देखने का मौका मिलेगा.
गुप्तेश्वर महादेव गुफा
गुप्तेश्वर महादेव गुफा डेविस फॉल से पास है. यहां एक सर्पिल सीढ़ियाँ हैं जो आपको गुफा के गेट तक ले जाती हैं.ये गुफा शिव लिंगम जैसी दिखती है. माना जाता है कि यह लोगों के पुरान घर हैं. इसका धार्मिक और पर्यटन महत्व बहुत है.
सारंगकोट
ये सारंगकोट पर्वत पर बसा एक छोटा का गांव है, ये पोखरा के बाहरी इलाके में स्थित है. यहां से पोखरा घाटी के दृश्य दिखाई दे सकते हैं. साथ ही यह जगह पैराग्लाइडिंग के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. यहां आपक ढलते सूरज का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा. इसके अलावा यहां से अन्नपूर्णा, धौलागिरी, मनस्लू व पोखरा की घाटी का दृश्य भी दिखाई देता है.