अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने मचाया तहलका, 70% उछल गया प्रॉफिट…- भारत संपर्क

0
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने मचाया तहलका, 70% उछल गया प्रॉफिट…- भारत संपर्क
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने मचाया तहलका, 70% उछल गया प्रॉफिट का आंकड़ा

गौतम अडानी(फाइल)

अडानी ग्रुप का शेयर हमेशा चर्चा में रहता है. कई बार इसकी कोई सब्सिडियरी कंपनी अच्छा रिटर्न एक दिन में बनाकर दे जाती है. अब अडानी ग्रुप ने अडानी टोटल गैस का क्वार्टली रिजल्ट जारी कर दिया है. 30 अप्रैल को अडानी टोटल गैस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेट शुद्ध लाभ में 71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167.96 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि एक साल पहले यह 97.91 करोड़ रुपए थी. परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू Q4 में 1,258.37 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के 1,197.31 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है. कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में EBITDA 305 करोड़ रुपए थी, जो साल-दर-साल के आधार पर 49 प्रतिशत बढ़ रही है. FY24 में, कंपनी ने CNG स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 547 कर दी, और वर्ष में 91 नए स्टेशन जोड़े हैं.

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी

अडानी टोटल गैस के ईडी और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि हम कंप्रेस्ड बायोगैस, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रकिंग और माइनिंग (एलटीएम) के लिए एलएनजी के क्षेत्रों में नए व्यावसायिक अवसर पैदा कर रहे हैं. तिमाही के दौरान हमने मथुरा के बरसाना में भारत के सबसे बड़े डायवर्सिफायड फीडस्टॉक-टू-सीबीजी प्लांट में से एक के पहले स्टेज को चालू किया और 23 राज्यों में अपने ई-मोबिलिटी फूटप्रिंट का विस्तार किया गया है. एलटीएम के साथ ये हमारे अगले बड़े विकास चालक हैं और हम इन नव-अवसरों के आसपास एक स्थायी व्यवसाय योजना को लगातार बढ़ा रहे रहे हैं.

कंपनी के सेल्स में आई तेजी

चौथे क्वार्टर में कंपनी की कुल बिक्री मात्रा 232 MMT थी, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है. तिमाही में, अडानी टोटल गैस की संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) मात्रा 121 एमएमटी थी, जबकि पीएनजी मात्रा 72 एमएमटी थी. कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में नेटवर्क विस्तार के कारण वित्त वर्ष 2014 में सीएनजी की मात्रा में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क| अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क