अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने मचाया तहलका, 70% उछल गया प्रॉफिट…- भारत संपर्क

0
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने मचाया तहलका, 70% उछल गया प्रॉफिट…- भारत संपर्क
अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने मचाया तहलका, 70% उछल गया प्रॉफिट का आंकड़ा

गौतम अडानी(फाइल)

अडानी ग्रुप का शेयर हमेशा चर्चा में रहता है. कई बार इसकी कोई सब्सिडियरी कंपनी अच्छा रिटर्न एक दिन में बनाकर दे जाती है. अब अडानी ग्रुप ने अडानी टोटल गैस का क्वार्टली रिजल्ट जारी कर दिया है. 30 अप्रैल को अडानी टोटल गैस ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेट शुद्ध लाभ में 71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 167.96 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि एक साल पहले यह 97.91 करोड़ रुपए थी. परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू Q4 में 1,258.37 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के 1,197.31 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक है. कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में EBITDA 305 करोड़ रुपए थी, जो साल-दर-साल के आधार पर 49 प्रतिशत बढ़ रही है. FY24 में, कंपनी ने CNG स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 547 कर दी, और वर्ष में 91 नए स्टेशन जोड़े हैं.

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी

अडानी टोटल गैस के ईडी और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि हम कंप्रेस्ड बायोगैस, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रकिंग और माइनिंग (एलटीएम) के लिए एलएनजी के क्षेत्रों में नए व्यावसायिक अवसर पैदा कर रहे हैं. तिमाही के दौरान हमने मथुरा के बरसाना में भारत के सबसे बड़े डायवर्सिफायड फीडस्टॉक-टू-सीबीजी प्लांट में से एक के पहले स्टेज को चालू किया और 23 राज्यों में अपने ई-मोबिलिटी फूटप्रिंट का विस्तार किया गया है. एलटीएम के साथ ये हमारे अगले बड़े विकास चालक हैं और हम इन नव-अवसरों के आसपास एक स्थायी व्यवसाय योजना को लगातार बढ़ा रहे रहे हैं.

कंपनी के सेल्स में आई तेजी

चौथे क्वार्टर में कंपनी की कुल बिक्री मात्रा 232 MMT थी, जो पिछले साल से 20 प्रतिशत अधिक है. तिमाही में, अडानी टोटल गैस की संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) मात्रा 121 एमएमटी थी, जबकि पीएनजी मात्रा 72 एमएमटी थी. कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कई भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) में नेटवर्क विस्तार के कारण वित्त वर्ष 2014 में सीएनजी की मात्रा में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क