IPL 2026 में खेलेगा पाकिस्तान का ये क्रिकेटर? जानें कैसे होगी भारतीय लीग मे… – भारत संपर्क

पाकिस्तानी क्रिकेटर की आईपीएल में खेलने की तैयारी. (फोटो- Pti)
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. ये लीग अब दुनिया की सबसे अमीर स्पोर्ट्स लीगों में से एक बन चुकी है. आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आए थे. लेकिन 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने से बैन कर दिया गया था. लेकिन आईपीएल के अगले सीजन में एक पाकिस्तान खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है. इस खिलाड़ी ने खुद ये खुलासा किया है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर की आईपीएल में खेलने की तैयारी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. मोहम्मद आमिर ने खुलासा किया है कि वह 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के योग्य होंगे और अगर मौका मिलेगा तो वह इसे आजमाना चाहेंगे. दरअसल मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस यूके की नागरिक हैं. आमिर भी यूके में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने यूके की नागरिकता के लिए आवेदन कर रखा है. अगर उन्हें नागरिकता मिल जाती है तो उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे.
मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान शो ‘हारना मना है’ में कहा, ‘अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं. मैं आईपीएल में खेलूंगा.’ इस दौरान जब जब शो के होस्ट ने आमिर से पूछा, ‘जब आईपीएल में खेलने के लिए पाकिस्तान में आपकी आलोचना की जाएगी तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?’ इस पर आमिर ने कहा, ‘आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बैन लगा दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे.’ बता दें, कहीं ना कहीं उन्होंने अपने इस बयान से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और रमीज रजा को निशाना साधा. दरअसल, वसीम अकरमकोलकाता नाइट राइडर्स के कोच रह चुके हैं, और रमीज रजा ने आईपीएल में कमेंट्री की है.
IPL में पहले भी हुआ है ऐसा
बता दें, आईपीएल में इससे पहले एक बार ही ऐसा हुआ है जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ब्रिटिश नागरिक बनकर इस लीग में खेला था. दरअसल, साल 2012 से लेकर 2015 के बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद आईपीएल का हिस्सा बने थे. दरअसल, उन्होंने साल 2003 में ब्रिटिश नागरिक इबा कुरैशी से शादी की थी, इसके बाद उन्हें ब्रिटिश नागरिकता मिल गई थी. फिर उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेला था.