कमरे की उमस का नामो निशान मिटा देगी ये डिवाइस, बस खर्च करने होंगे कुछ हजार रुपये… – भारत संपर्क

0
कमरे की उमस का नामो निशान मिटा देगी ये डिवाइस, बस खर्च करने होंगे कुछ हजार रुपये… – भारत संपर्क
कमरे की उमस का नामो निशान मिटा देगी ये डिवाइस, बस खर्च करने होंगे कुछ हजार रुपये

Dehumidifier PriceImage Credit source: Freepik

कुछ दिन पहले गर्मी से परेशान थे अब चिपचिपाहट और उमस से हाल बेहाल है. घर में केवल उमस और चिपचिपाहट ही महसूस हो रही है. कूलर हो या एसी कोई भी उमस से टक्कर नहीं ले पा रहा है. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि आप उमस से लड़ने के लिए कौनसी डिवाइस लगा सकते हैं. इसके बाद आपको उमस से परेशान नहीं होना पड़ेगा ये डिवाइस आपके कमरे से उमस को खत्म कर देगा. इसे आप ऑनलाइन सस्ते में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट आदि पर ये आपको सस्ते में मिल रहे हैं.

SHARP Electric Home Dehumidifier Machine

उमस और पसीने से छुटकारा दिलाने के लिए ये डिवाइस मददगार साबित होगा. ये आपके कमरे से उमस को बाहर कर देगा. इसे खरीदने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा, आप घर बैठे ऑनलाइन अमेजन से भी ऑर्डर कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर ये आपको डिस्काउंट पर मिल रहा है, इस डीह्यूमिडिफायर की ओरिजनल कीमत 30,000 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ 24,988 रुपये में खरीद सकते हैं.

TABYIK Dehumidifiers

ये मिनी डीह्यूमिडिफायर आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. इन डिवाइस में आपको ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ फीचर मिलता है. इसे आप चाहे तो अपने कपड़ों के कबर्ड में रख सकते हैं या बेडरूम में रख सकते हैं. ये आपके रूम की उमस को आप तक पहुंचने ही नहीं देगा. इसकी ओरिजन कीमत 19,925 रुपये है लेकिन आप इसे ऑनलाइन डिस्काउंट के साथ केवल 12,453 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

POWER PYE Dehumidifier

ये ह्यूमिडिटी को तो हटाता ही है साथ ही एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है. ये उमस चिपचिपाहट से बचाव करने के साथ आप साफ हवा में सांस लें ये भी इन्श्योर करता है. इसे आप अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप अपने रूम में कहीं पर भी रख सकते हैं इसका साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: जेसीआई द्वारा किया गया सीए एवं डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन- भारत संपर्क| Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क| पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट…| जिसने रजनीकांत को भारत के घर घर में पहुंचाया, अब शाहरुख को पैन इंडिया स्टार… – भारत संपर्क| शादी के बाद पति नहीं, ससुर ने मनाई सुहागरात… रोती बिलखती दुल्हन ने पुलिस … – भारत संपर्क