Mukesh Ambani बेच रहे 699 रुपए में ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी करेगा सपोर्ट – भारत संपर्क

0
Mukesh Ambani बेच रहे 699 रुपए में ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी करेगा सपोर्ट – भारत संपर्क
Mukesh Ambani बेच रहे 699 रुपए में ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी करेगा सपोर्ट

Jio Bharat Phone Plans: जानिए प्लाान्स की कीमत Image Credit source: अमेजन/फाइल फोटो

मुकेश अंबानी न केवल अर्फोडेबल प्लान्स बल्कि सस्ता फोन भी बेचते हैं, आज हम एक ऐसे फोन के बारे में आपको बताएंगे जिसकी कीमत केवल 699 रुपए है. इस कीमत में Jio Bharat Phone बेचा जा रहा है जिसका पूरा नाम JioBharat K1 Karbonn 4G है. इस दाम में ये फोन आप लोगों को Amazon और JioMart पर मिल जाएगा.

इस फोन को तीन अलग-अलग रंगों में खरीदा जा सकता है, ब्लैक एंड ग्रे, ब्लैक एंड रेड और व्हाइट एंड रेड. 699 रुपए में आपको इस फोन का ब्लैक एंड ग्रे कलर और व्हाइट एंड रेड कलर वेरिएंट मिल जाएगा. अगर आपको ब्लैक एंड रेड वेरिएंट पसंद आता है तो इसके लिए आपको 920 रुपए खर्च करने होंगे. जियो मार्ट पर इस फोन का व्हाइट एंड रेड वेरिएंट मिल रहा है जो 699 रुपए में बेचा जा रहा है.

Jio Bharat Phone Features

इस बजट फोन में मिलने वाली खूबियों की बात करें तो ये फोन 128 जीबी स्टोरेज और 0.5 जीबी रैम के साथ आता है, जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Jiobharat K1 Karbonn 4g

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

डिजिटल कैमरा और 1.77 इंच स्क्रीन साइज वाले इस फोन की खास बात यह है कि ये फोन UPI पेमेंट भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा आप इस फोन में लाइव टीवी चैनल्स भी देख सकते हैं. इस फोन में कैमरा, टॉर्च, 23 भाषाओं का सपोर्ट और एफएम रेडियो के अलावा जियो सावन और जियो पे जैसे ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है.

Jio Bharat Recharge Plans

सिंगल नैनो सिम पर काम करने वाला ये फोन केवल जियो सिम पर काम करता है, इसका मतलब इस फीचर फोन में वीआई, एयरटेल या बीएसएनएल सिम सपोर्ट नहीं करेगी. कंपनी ने इस फोन के प्लान्स को भी अलग से तैयार किया है, इस फोन के लिए सबसे सस्ता प्लान 123 रुपए का है जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. ये प्लान हर रोज 0.5 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और 300 एसएमएस के साथ जियो टीवी का भी फ्री एक्सेस देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: 43 की उम्र में भी लंबे-लंबे छक्के कैसे मारते हैं एमएस धोनी? खुल ग… – भारत संपर्क| 2000 करोड़ लोडिंग…रश्मिका के बॉयफ्रेंड की ‘किंगडम’ का टीजर आया, फैंस के होश… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से करवाया पति को किडनैप, पुलिस को करती रही गुमराह, खेत में मिली ल… – भारत संपर्क| Video-तेज हवा से नदी में पलटी नाव, 35 किसान डूबे, चार मछुआरों ने किया कुछ…| Mukesh Ambani बेच रहे 699 रुपए में ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी करेगा सपोर्ट – भारत संपर्क