इस निर्देशक ने सलमान की फिल्म के 40 मिनट के सीन काटकर फेंक दिए, रिलीज हुई तो… – भारत संपर्क

0
इस निर्देशक ने सलमान की फिल्म के 40 मिनट के सीन काटकर फेंक दिए, रिलीज हुई तो… – भारत संपर्क
इस निर्देशक ने सलमान की फिल्म के 40 मिनट के सीन काटकर फेंक दिए, रिलीज हुई तो बवाल मच गया

सलमान खान

सलमान खान की फिल्म दबंग किसको पसंद नहीं आई होगी. साल 2010 में जिस वक्त ये फिल्म आई थी, उस वक्त सलमान खान का करियर ऊपर नीचे डोल रहा था. हिट और फ्लॉप के बीच झूल रहे सलमान खान को दबंग ने ऐसा सहारा दिया कि फिर उन्होंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. दंबग में सलमान खान ने अपने चुलबुल पांडे वाले किरदार से लोगों का ऐसा मनोरंजन किया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. पर इस फिल्म की कामयाबी में जितना सलमान खान और निर्देशक अभिनव कश्यप का हाथ है, उतना ही दिग्गज निर्देशक डेविड धवन का भी है.

जी हां, डेविड धवन ने इस फिल्म में इतना बड़ा बदलाव कर दिया था कि फिल्म पूरी तरह से फ्रेश हो गई थी. और ये सारा काम डेविड ने महज़ तीन दिनों में ही कर दिया था. इसका खुलासा खुद डेविड धवन और अरबाज़ खान ने किया है. अरबाज खान के शो द इनविंसिबल सीरीज़ में मेहमान बनकर आए डेविड धवन ने दबंग में किए बदलाव पर खुलकर बात की. शो में अरबाज खान कहते हैं, “मैं इस बात को कबूल करता हूं कि जब हमने दबंग बनाई थी तो आपकी एक्सपर्टीज़ का इस्तेमाल किया था. हमने आपको पूरी होने के बाद वो फिल्म दिखाई थी. फिल्म की लंबाई करीब दो घंटे 43 मिनट थी. आपने तीन दिनों में फिल्म को एडिट करने में मदद की थी. और उसे 2 घंटे 3 मिनट पर ले आए थे.”

अरबाज़ ने कहा कि इसने फिल्म की कामयाबी में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि आज मैं ये कह सकता हूं कि आप डायरेक्टली फिल्म से किसी तरह से भी नहीं जुड़े हुए थे. पर क्योंकि आपका हमारे साथ एक पारिवारिक रिश्ता है, आपने तीन दिन देकर उस फिल्म को स्ट्रीमलाइन किया. हम सब साथ बैठे थे वहां पर. आपने फिल्म को इधर उधर कर दिया और फिल्म को इंट्रस्टिंग बना दिया. इस पर डेविड धवने कहते हैं कि मैं तुम्हारे पापा से प्यार करता हूं यार.

ये भी पढ़ें

डेविड धवन की भविष्यवाणी

अरबाज ने बताया कि फिल्म को एडिट करने के बाद डेविड धवने ने कहा था कि ये एक ब्लॉकबस्टर होने जा रही है. आपके अंदर ये फीलिंग थी. डेविड धवने कहते हैं, “वो शानदार फिल्म थी. खासतौर पर वो कैरेक्टर लाजवाब था. बातचीत के दौरान डेविड ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म को फ्लैशबैक कर दिया था. यानी जो दबंग आपने देखी, उसका फाइनल कट डेविड धवन की सलाह पर ही तैयार किया गया था.

दबंग 2010 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 140.22 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 215 करोड़ रुपये के आस पास रही थी. जबकि इस फिल्म को महज़ 42 करोड़ रुपये के बजट में ही तैयार कर लिया गया था. इस तरह ये फिल्म सलमान की उस दौर की पहली ब्लॉकबस्टर बनी थी. इसके बाद तो सलमान ने ब्लॉकबस्टर्स की झड़ी लगा दी थी. उनकी रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, दबंग 2, किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर पैसा छापा था.

सोनाक्षी का डेब्यू

दबंग से शत्रुघ्न सिन्हा कीब बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के अपोजिट डेब्यू किया था. उनके कैरेक्टर को भी खूब पसंद किया गया था. फिल्म में सोनू सूद विलेन को रोल में थे, जबकि अरबाज़ खान ने सलमान के भाई का किरदार निभाया था. फिल्म में मलाइका अरोड़ा का एक आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ भी था, जो खूब हिट रहा था. इसमें विनोद खन्ना, महेश मांजरेकर, माही गिल और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी नज़र आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गरीब रथ ट्रेन के AC कोच में निकला सांप, साइड अपर सीट पर फन फैलाकर बैठा – भारत संपर्क| अश्विन से उनकी पत्नी को हमेशा रहती है ये शिकायत, मुकाबले के बाद खुद किया खु… – भारत संपर्क| Sarangarh News: जंगली सुअर का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक अकाउंट खोलकर 20 लाख रुपए…- भारत संपर्क| साथ काम करते-करते प्यार में पड़ गए ये टीवी स्टार्स, फिर कर ली शादी – भारत संपर्क