NEET UG: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान के इस जिले ने तोडा रिकाॅर्ड, 149 छात्रों…

0
NEET UG: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान के इस जिले ने तोडा रिकाॅर्ड, 149 छात्रों…
NEET UG: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान के इस जिले ने तोडा रिकाॅर्ड, 149 छात्रों के नंबर 700 से अधिक

नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित किया गया. Image Credit source: PTI

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कल, 20 जुलाई नीट यूजी 2024 परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया. नतीजे एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जारी किए गए. वहीं रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान के सीकर जिले ने पूरे देश में रिकाॅर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है.

इसमें से सीकर से 149 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 700 से अधिक नंबर मिले हैं. वहीं 2037 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनका 650 नंबर आया है. 4297 छात्र ऐसे हैं, जिनका नंबर 600 से अधिक नंबर आया है. 6038 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्हें 550 से अधिक नंबर मिले हैं और 8225 छात्र ऐसे हैं, जिनका नंबर 500 से अधिक आया है. एक जिले से इतनी ज्यादा संख्या में छात्रों का अधिक नंबर आना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है.

विवादित सेंटरों पर भी चौंकाने वाले नतीजे

वहीं विवादों में रहे सेंटरों के रिवाइज्ड रिजल्ट में किसी भी स्टूडेंट्स को 700 से अधिक नंबर नहीं मिले. 4 जून को घोषित किए गए नीट यूजी रिजल्ट में 6 टाॅपर हरियाणा के झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल से थे. वहीं इस केंद्र पर दो अभर्थियों को 718 और 719 नंबर मिले थे. वहीं दोबारा घोषित हुए नतीजों में केंद्र के 33 छात्रों का नंबर 500 से अधिक और 8 स्टूडेंट्स का नंबर 600 से अधिक रहा.

वहीं पहले घोषित किए गए रिजल्ट में झारखंड के भी एक सेंटर को लेकर विवाद था. यहां भी रिवाइज्ड रिजल्ट में 22 अभ्यर्थियों के नंबर 600 से ज्यादा नहीं है. अब 20 जुलाई को घोषित हुए नतीजों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को करेगा. अब ऐसे में 22 जुलाई को होनी वाली सुनवाई पर 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नजरें ठिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शौच के लिए निकली दो सहेलियां, जंगल में हो गया कांड… अगले दिन एक की पेड़ स… – भारत संपर्क| 26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …| Apple Hidden Features छोड़िए, अभी ट्राई करें Android Phone की ये 5 शानदार… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर अपनी ही बातों से पलटे, उसी खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, जिसके लिए… – भारत संपर्क| प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …