गावस्कर-शास्त्री के निशाने पर आया इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, Live मैच में उड़ा… – भारत संपर्क

0
गावस्कर-शास्त्री के निशाने पर आया इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, Live मैच में उड़ा… – भारत संपर्क

गावस्कर-शास्त्री ने लगाई इस खिलाड़ी की क्लास. (फोटो- Pti)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद हैरी ब्रूक ने एक अजीबोगरीब बयान दिया था. ब्रूक का कहना ​​था कि कोलकाता में शाम के समय धुंध के कारण स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का सामना करना दोगुना मुश्किल हो गया था. वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि उम्मीद है कि चेन्नई में हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे. ऐसे में दूसरे टी20 मैच के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनकी क्लास लगा दी.
गावस्कर-शास्त्री ने लगाई इस खिलाड़ी की क्लास
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टी20 मैच की शुरुआत में ब्रूक के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हैरी ब्रूक के लिए अच्छी खबर है. यहां कोई स्मॉग नहीं है.’ वहीं, खास बात ये रही कि हैरी ब्रूक को इस मैच में भी वरुण चक्रवर्ती ने ही आउट किया. पहले मुकाबले में भी वह वरुण चक्रवर्ती का ही शिकार बने थे. इंग्लैंड की पारी का 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर लिया. हैरी ब्रूक लाइन और लेंथ समझ नहीं पाए और पूरी तरह से गेंद को मिस कर बैठे.
ऐसे में हैरी ब्रूक के विकेट के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘यहां रोशनी साफ है. कोलकाता में, कुछ धुंध थी. यहां कोई धुंध नहीं थी. पता नहीं था कि गेंद कहां जा रही है. हैरी ब्रूक 13 रन पर आउट हो गए. चक्रवर्ती शायद पूछ रहे हैं, ‘क्या वहाँ कोई धुंध है?’. दूसरी ओर शास्त्री ने कहा, ‘आपको धुंध की जरूरत नहीं है. एक बार फिर, यह वरुण चक्रवर्ती है. गेंद चुपके से अंदर आ गई और स्टंप्स से टकरा गई.’

दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक के लिए ये सीरीज अभी तक कुछ खास नहीं रही है. सीरीज के पहले मैच में वह 14 गेंदों पर 17 रन की ही पारी खेल सके थे. उस मैच में उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया था और उनकी टीम को 7 विकेट के हार का सामना करना पड़ा था. अब सीरीज के दूसरे मैच में भी वह 8 गेंदों पर 13 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 छक्के, 41 चौके, 3 बड़े रिकॉर्ड टूटे, ILT20 के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट… – भारत संपर्क| सैफ केस: फिंगर प्रिंट्स 100% मैच नहीं-चेहरे में भी अंतर…फिर कैसे पता चला… – भारत संपर्क| स्कूल बंद, कई इलाकों में गाड़ियां बैन… काशी में भी महाकुंभ जैसा नजारा; पहु… – भारत संपर्क| बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…| रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क