राजकोट में इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को एयरपोर्ट पर रोका गया, 24 घंटे की मिली… – भारत संपर्क

0
राजकोट में इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को एयरपोर्ट पर रोका गया, 24 घंटे की मिली… – भारत संपर्क

रेहान अहमद को एयरपोर्ट पर रोका (Photo: AFP)
इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए अबू धाबी से वापस इंडिया लौट चुकी है. टीम इंडिया के हाथों दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लिश टीम प्रैक्टिस के लिए अबू धाबी गई थी. चूंकि, तीसरे टेस्ट के शुरू होने में वक्त था, ऐसे में स्टोक्स एंड कंपनी ने भारत में रहकर प्रैक्टिस करने के बजाए अबू धाबी में जाकर पसीना बहाने को खुद के लिए बेहतर समझा था. बहरहाल, अब टीम राजकोट लौट चुकी है, जहां 15 फरवरी से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. हालांकि, दोबारा से भारत वापसी के बाद इंग्लैंड के एक खिलाड़ी के साथ फिर से अड़चन पैदा हो गई है. उसे एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया.
इंग्लैंड के जिस खिलाड़ी को राजकोट की एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने रोका वो पाकिस्तानी मूल के रेहान अहमद रहे. इंग्लैंड के इस स्पिनर के भी एयरपोर्ट पर रोके जाने की वजह वीजा ही रही. दरअसल, रेहान अहमद के पास सिंगल एंट्री वीजा था, जिसके चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका गया था. काफी देर की मशक्कत के बाद रेहान अहमद को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के साथ टीम होटल जाने की इजाजत तो मिल गई. लेकिन, ये मामला अभी सुलझा नहीं है.
रेहान अहमद को 24 घंटे की डेडलाइन
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेहान अहमद को राजकोट एयरपोर्ट से टीम के साथ होटल जाने की इजाजत तो मिली है. लेकिन, 24 घंटे की डेडलाइन के साथ. ये 24 घंटे उन्हें अपने कागजात को दुरुस्त करने के लिए दिए गए हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद को ये काम राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले करने होंगे.
फिलहाल इंग्लैंड टीम के साथ रहेंगे रेहान
BCCI के एक अधिकारी के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि इंग्लैंड की टीम को फिर से रेहान का वीजा बनवाने के लिए कहा गया है. ये काम उन्हें दो दिनों में करना है. तब तक के लिए लेग स्पिनर को टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ भारत में रहने की इजाजत है. वो मंगलवार को होने वाली प्रैक्टिस में भी टीम का हिस्सा होंगे.
वीजा से जुड़ा इंग्लैंड टीम का ये दूसरा मामला
भारत दौरे पर वीजा से जुड़ा इंग्लैंड की टीम का ये दूसरा मामला है. इससे पहले शोएब बशीर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वीजा के दस्तावेज पूरे नहीं होने के चलते बशीर भी भारत अपनी टीम के साथ ना आकर एक हफ्ते की देरी से पहुंचे थे. यही वजह रही थी कि उनका टेस्ट डेब्यू हैदराबाद में खेले सीरीज के पहले टेस्ट में ना होकर, विशाखापट्टनम में खेले दूसरे टेस्ट में हुआ था. और, अब वीजा को लेकर ही रेहान अहमद पर भी तलवार अटकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क