iPhone के इस फीचर से नहीं बचेगा चैट का सबूत, ऐसे करें ‘सीक्रट टॉक’ – भारत संपर्क

0
iPhone के इस फीचर से नहीं बचेगा चैट का सबूत, ऐसे करें ‘सीक्रट टॉक’ – भारत संपर्क
iPhone के इस फीचर से नहीं बचेगा चैट का सबूत, ऐसे करें 'सीक्रट टॉक'

Apple iPhoneImage Credit source: Freepik

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बातें किसी को न पता चलें और चैट का कोई स्क्रीनशॉट या रिकॉर्ड भी न हो, तो iPhone का एक सीक्रेट फीचर आपके बहुत काम आ सकता है. इस फीचर का नाम Notes Collaboration है. ये नॉर्मली नोट्स शेयर करने के लिए होता है, लेकिन लोग अब इसका इस्तेमाल सीक्रेट चैटिंग के लिए भी कर रहे हैं.

यहां हम आपको आसान शब्दों में समझाते हैं कि ये फीचर क्या है, कैसे काम करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी चैटिंग ऐप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

iPhone Notes Collaboration Feature क्या है?

iPhone के Notes ऐप में एक Collaboration का ऑप्शन होता है, जिससे आप एक नोट किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं. दोनों लोग उस नोट को एक साथ एडिट कर सकते हैं, और जो भी लिखा जाता है, वो रीयल टाइम में दिखता है जैसे कि कोई लाइव चैट चल रही हो.

कैसे करें Notes Collaboration शुरू?

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. इसके लिए लिए बस Notes ऐप ओपन करना है. iPhone में Notes ऐप ओपन करें और एक नया नोट बनाएं.
  • जो भी बात करनी है, उसे इस नोट में लिख सकते हैं. स्क्रीन के ऊपर राइट साइड में शेयर आइकन शओ हो रहा होगा उस पर क्लिक करें.
  • शेयरिंग ऑप्शन में आपको Collaborate लिखा मिलेगा. इसे सेलेक्ट करें ताकि नोट को एडिट करने की इजाजत केवल आपके सेलेक्ट कॉनटेक्ट को ही मिले.
  • आप iMessage, WhatsApp, या किसी लिंक के जरिए उस नोट को उस व्यक्ति से शेयर कर सकते हैं जिससे आप सीक्रेट टॉक करना चाहते हैं.

ये कैसे बनाता है चैटिंग को ‘सीक्रेट’?

कोई चैट ऐप इस्तेमाल नहीं होता इसलिए WhatsApp, Telegram या iMessage में कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है. स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि नोट खुद ही अपडेट होता रहता है. एडिट हिस्ट्री देखी जा सकती है ये जानने के लिए कि किसने क्या लिखा और कब लिखा. नोट को कभी भी डिलीट किया जा सकता है. एक बार डिलीट होने के बाद कोई भी ट्रेस नहीं कर सकता है.

ये फीचर iOS 15 और उससे ऊपर के वर्जन में सबसे अच्छा काम करता है.जिस व्यक्ति को आप नोट शेयर कर रहे हैं, उसके पास भी iPhone होना चाहिए. अगर आप नोट की शेयरिंग बंद कर देते हैं तो सामने वाला उसे एडिट नहीं कर पाएगा.

किन लोगों के लिए है ये फीचर?

इस फीचर फायदा कपल्स को हो सकता है जो प्राइवेट चैट करना चाहते हैं. स्टूडेंट्स जो क्लास नोट्स या सीक्रेट बातें शेयर करना चाहते हैं. इसके अलावा ऑफिस वर्कर्स जो काम के अलावा बिना कंपनी चैट ऐप के कोई बात शेयर करना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क| Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन पर हजारों रुपये बचाने का मौका, इस दिन… – भारत संपर्क| श्वेता तिवारी से 3 साल छोटी हैं ‘सैयारा’ के डायरेक्टर की वाइफ, फिल्मी कहानी की… – भारत संपर्क| सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क