सलमान खान संग दिख रही ये बच्ची हो गई है बड़ी, अजय देवगन के साथ बना रही फिल्म,… – भारत संपर्क
सलमान खान के साथ नजर आ रही छोटी सी राशा थडानी
अपनी नेचुरल ब्यूटी और सादगी के जरिए तस्वीर में सलमान खान के साथ दिख रही ये छोटी सी बच्ची बहुत जल्द लोगों के दिलों पर राज करने जा रही है. ये बच्ची बॉलीवुड सुपरस्टार की बेटी है, जिन्होंने अपने जमाने में सलमान खान, गोविंदा जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है. अब उनकी ये छोटी सी बेटी बड़ी हो गई है और सीधे अजय देवगन के साथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है. ये लड़की सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और अपनी मम्मी के साथ कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन करते हुए फोटोज अपलोड करती रहती हैं. अब जरा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और बताइए कि आखिर सलमान खान की गोद में नजर आ रही ये बच्ची कौन है?
अरे अभी भी नहीं पहचान पाए कि आखिर ये एक्ट्रेस कौन है? चलिए अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं कराते हैं और बता देते हैं कि ये बच्ची किस सुपरस्टार की बेटी है. अरे भई ये और कोई नहीं बल्कि रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं. ये राशा थडानी के बचपन की फोटो है, जिसमें वो क्यूट सी स्माइल देती दिख रही हैं. राशा हाल ही में सलमान खान के बिग बॉस 18 में पहुंची थीं. उन्होंने अब वहां कि और अपने बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.
ये भी पढ़ें
राशा के बचपन की फोटोज वायरल
राशा थडानी अपनी फिल्म ‘आजाद’ के जरिए डेब्यू करने वाली हैं. इसमें वो अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के अपोजिट नजर आएंगी. राशा केवल एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि मार्शल आर्ट्स में भी बेहतरीन हैं. राशा के बचपन की कई फोटोज सोशल पर वायरल हो रही हैं. जिनको देखने के बाद कई लोगों को वो आलिया भट्ट की बेटी राहा जैसी भी लगती दिखी हैं. राशा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. वो एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं. इंस्टाग्राम पर राशा के 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
राशा की फिल्म आजाद
कुछ वक्त पहले ‘आजाद’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें अजय देवगन भी नजर आए थे. इस फिल्म में वो डाकू विक्रम सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अमन देवगन घोड़े की रखवाली करते हुए दिखेंगे और राशा थडानी एक अमीर राजकुमारी के रोल में नजर आएंगी. अमन देवगन और राशा थडानी एक-दूसरे संग इश्क फरमाते हुए दिखेंगे. ‘आजाद’ फिल्म की कहानी एक घोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसको कि अमन देवगन अपना बनाना चाहते हैं. इस फिल्म का गाना ‘ऊई अम्मा’ रिलीज हुआ था, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला. ये फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.