मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…


मुंबई के पास बसा है खूबसूरत हिल स्टेशनImage Credit source: maharashtra_state/Instagram
अगर आप मुंबई की भीड़, ट्रैफिक और गर्मी से कुछ वक्त के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो माथेरान आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. ये एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. मानसून के समय तो देखने लायक होता है. ये जगह समुद्र तल से करीब 800 मीटर की ऊंचाई प है जो ठंडे मौसम, हरियाली और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है. खास बात ये है कि माथेरान मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है और यहां आप एक दिन में जाकर वापस लौट सकते हैं. यही वजह है कि वीकेंड पर यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं.
यहां के हरे-भरे जंगल, घाटियों के नजारे, घोड़े की सवारी और टॉय ट्रेन की यात्रा ये सब मिलकर माथेरान को एक दिन की परफेक्ट ट्रिप डेस्टिनेशन बना देते हैं. अगर आप प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं लेकिन ज्यादा लंबा सफर नहीं करना चाहते, तो माथेरान आपके लिए बेस्ट है. चलिए जानते हैं कि एक दिन ट्रिप कैसे प्लान कर सकते हैं.
माथेरान की खासियत क्या है?
माथेरान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत का एकमात्र हिल स्टेशन है जहां किसी भी तरह के मोटर वाहन की अनुमति नहीं है. यहां की हवा एकदम शुद्ध और वातावरण शांत रहता है, जो शहरों की भीड़-भाड़ और प्रदूषण से बिलकुल अलग अनुभव देता है. समुद्र तल से करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये छोटा-सा हिल स्टेशन घने जंगलों, घाटियों, झीलों और खूबसूरत व्यू पॉइंट्स से घिरा है. यहां की टॉय ट्रेन यात्रा, घोड़े की सवारी, और प्राकृतिक नजारे इसे और भी खास बनाते हैं. मानसून के मौसम में माथेरान की हरियाली, झरने और कोहरे से ढकी पहाड़ियां किसी जन्नत से कम नहीं लगतीं. इसकी एक और खास बात यह है कि यह मुंबई और पुणे से बहुत नजदीक है, जिससे लोग आसानी से वीकेंड पर यहां घूमने आ सकते हैं.
माथेरान में क्या-क्या करें?
माथेरान में घूमने और करने के लिए बहुत कुछ है, खासकर अगर आप प्रकृति से जुड़ाव महसूस करना चाहते हैं. यहां आप टॉय ट्रेन की सवारी का आनंद ले सकते हैं, जो नरेल से माथेरान तक पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच से होकर गुजरती है. माथेरान में घूमते समय आप कई खूबसूरत व्यू पॉइंट्स देख सकते हैं जैसे कि इको पॉइंट, लुईसा पॉइंट, चार्लोट लेक, हनीमून पॉइंट और पैनोरमा पॉइंट, जहां से घाटियों, झरनों और बादलों से ढके पहाड़ों का नजारा मिलता है. आप घोड़े की सवारी करके भी इन पॉइंट्स तक जा सकते हैं या पैदल ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. झील के किनारे बैठकर शांति का अनुभव करना, लोकल स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना और बाजार से हैंडक्राफ्ट की चीजें खरीदना भी माथेरान की यात्रा को खास बनाते हैं. अगर आप प्रकृति और शांति के बीच एक दिन बिताना चाहते हैं, तो माथेरान में बिताया हर पल यादगार बन जाएगा.
माथेरन की एक दिन की ट्रिप ऐसे करें प्लान
अगर आप माथेरान की एक दिन की ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो सुबह जल्दी निकलना सबसे अच्छा रहेगा. मुंबई या पुणे से आप लोकल ट्रेन या कार से नरेल तक पहुंच सकते हैं. नरेल से माथेरान तक की दूरी टॉय ट्रेन या टैक्सी से तय की जा सकती है. अगर मौसम साफ हो तो टॉय ट्रेन का सफर जरूर करें, क्योंकि यह यात्रा बेहद खूबसूरत और यादगार होती है. माथेरान पहुंचकर सबसे पहले एंट्री फीस भरनी होती है, उसके बाद आप घोड़े की सवारी या पैदल चलकर कई व्यू पॉइंट्स जैसे इको पॉइंट, लुईसा पॉइंट, चार्लोट लेक और हनीमून पॉइंट घूम सकते हैं. दोपहर का खाना आप किसी लोकल रेस्टोरेंट में ले सकते हैं, जहां मराठी थाली, वड़ा-पाव या मिसल-पाव जैसे ऑप्शन मिलते हैं. घूमने के बाद शाम तक आप वापस नरेल पहुंच सकते हैं और वहां से ट्रेन या कार से अपने शहर लौट सकते हैं. यह ट्रिप कम खर्च में, कम समय में और भरपूर सुकून के साथ आपको एक नई एनर्जी से भर देगी.