मात्र 100 रुपये में बिक रहा ब्रिटेन का ये घर, इस कारण से सस्ता पड़ रहा सौदा

0
मात्र 100 रुपये में बिक रहा ब्रिटेन का ये घर, इस कारण से सस्ता पड़ रहा सौदा
मात्र 100 रुपये में बिक रहा ब्रिटेन का ये घर, इस कारण से सस्ता पड़ रहा सौदा

सस्ते में बिकने को तैयार है ये घर Image Credit source: Meta AI

हर इंसान की इच्छा होती है कि उसे ऐसा घर मिले, जो सस्ता होने के साथ-साथ सुंदर भी हो. यही कारण है कि इंसान दिन रात मेहनत करता है कि वो अपने सपने को किसी तरह से पूरा कर सके. हालांकि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ऐसी डील मिल पाती है. अगर आप भी इसी खोज में है तो ये खबर आपके लिए हैं. जहां एक घर इतने सस्ते में मिल रहा है. जिसकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी.

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के वेल्श में एक ऐसा घर बिकने को तैयार है, जिसकी शुरुआती कीमत ज़ीरो रखी गई है. इसको खरीदने के लिए आपको जो कीमत देनी है, वो एक चिप्स के पैकेट से भी कम है. यही कारण है कि इस समय ये घर सारी दुनिया में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वेल्स के New Tredegar में ये घर दो हिस्सों में मौजूद है, जो ऊपर और नीचे हैं.

कब होगी इस घर की नीलामी?

इस घर को Paul Fosh Auctions की ओर से इसे नीलाम किया जा रहा है.पहाड़ियों और वादियों में मौजूद ये घर ज़ीरो बेस प्राइस से शुरू किया गया है. अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि जब ये घर इतना बड़ा और शानदार है तो इतने सस्ते में कैसे मिल रहा है? दरअसल इसके पीछे की वजह एक हादसा है. इस घर में एक बार इतनी भीषण आग लग चुकी है कि इसका ज्यादातर हिस्सा बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है.

अब ऐसे में जो ये घर खरीदेगा उसे रेनोवेशन में अच्छा-खासा पैसा खर्च करना पड़ेगा. हालांकि कीमत के हिसाब से ये घर अभी भी बेस्ट क्योंकि इसके आसपास म भर की सुविधाएं हैं और दुकानें बनी हुई हैं. इस घर से ट्रेन और बस तक पहुंचने का बराबर सुविधा मौजूद है और और पास में ही Bannau Brycheiniog National Park भी मौजूद है.1 अक्टूबर तक इस घर के लिए नीलामी की बोली लगाई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनी देओल की Border 2 की बढ़ी मुश्किलें, लगा बड़ा आरोप, अब प्रोड्यूसर का जवाब आ गया – भारत संपर्क| दमोह: एक साथ जलीं 9 चिताएं, रो पड़ा पूरा गांव… ट्रक-ऑटो की टक्कर में हुई … – भारत संपर्क| *सदस्यता का नवीनीकरण कराने वाली देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है भाजपा:…- भारत संपर्क| जुए में कांस्टेबल हारा 15 लाख, SP से बोला- सिपाहियों से 500-500 रुपए दिलाकर… – भारत संपर्क| एडीजी प्रदीप गुप्ता ने ली राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …