एक कॉल…और अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपए, रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर से हुई ये… – भारत संपर्क

0
एक कॉल…और अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपए, रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर से हुई ये… – भारत संपर्क
एक कॉल...और अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपए, रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर से हुई ये गलती

एक कॉल…और अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपए

इन दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. रोजाना इससे जुड़े कई मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ के रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर सुरिंदर कुमार भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए. एक वीडियो कॉल के जरिए उन्हें 13 लाख रुपये का ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया. धोखेबाजों ने खुद को CBI और मुंबई पुलिस के अधिकारी बताकर उन्हें झांसा दिया. इस धोखाधड़ी के तहत अफसर को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसाने की धमकी दी गई.

खुद को CBI और मुंबई पुलिस का बताया अधिकारी

यह मामला 13 जनवरी को शुरू हुआ. सुरिंदर कुमार को एक कॉल आई. इसमें बताया गया कि उनका मोबाइल नंबर 6 घंटे के लिए डिस्कनेक्ट हो जाएगा. घबराए हुए कुमार ने टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क किया. वहां उन्हें एक व्यक्ति ने बताया कि उनका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है. इसमें जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शामिल हैं. उस व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया कि कुमार ने इस केस में 56 लाख रुपये का रिश्वत किए हैं. साथ ही उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज की गई है.

व्हाट्सएप के जरिए किया वीडियो कॉल

धोखेबाजों ने सुरिंदर को व्हाट्सएप वीडियो कॉल की. इसमें एक व्यक्ति पुलिस यूनिफॉर्म में खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जानकारी लेता है. सुरिंदर को गिरफ्तार करने की धमकी भी देता है. डर के मारे सुरिंदर ने धोखेबाजों के साथ सहयोग किया और उन्होंने उन्हें पैसे भेजने की बात मान ली. इसके बाद 16 जनवरी को सुरिंदर ने अपनी HDFC बैंक से 6.5 लाख रुपये धोखेबाजों के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए.

ये भी पढ़ें

सूझबूझ से करें काम

दो दिन बाद उन्हें फिर से 6.7 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया. इसके बाद 21 फरवरी को सुरिंदर ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कुल 13.2 लाख रुपये का नुकसान बताया. यह कोई अकेला मामला नहीं है. ऐसे साइबर धोखाधड़ी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आपको कोई भी अननोन नंबर से कॉल आने पर सूझबूझ से काम करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अवैध शराब निर्माण पर चला बुलडोजर, बिलासपुर पुलिस की सख्त…- भारत संपर्क| BSNL होली गिफ्ट, इस प्लान में 60GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा फ्री – भारत संपर्क| भीड़ में पैदल चलीं… ऑटो में किया सफर, बिना VIP ट्रीटमेंट के मां संग प्रीति… – भारत संपर्क| घोड़े को गिराकर मुंह में ठूंसी सिगरेट, शरीर पर चढ़कर किए पुशअप्स, VIDEO देख लोगों का…| छत्तीसगढ़ी गुरतुर भाषा: अंतस को सींचती है, आत्मा को एक दूसरे से जोड़ती है: मुख्यमंत्री विष्णु देव… – भारत संपर्क न्यूज़ …