इस भारतीय बल्लेबाज ने लगाया लगातार चौथा शतक, कब तक सोते रहेंगे रोहित शर्मा-… – भारत संपर्क
अभिमन्यु ईश्वरन का एक और कमाल (फोटो-इंस्टाग्राम)
शतक पर शतक, शतक पर शतक…भारत के घरेलू क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने मानो रनों की बारिश ही कर दी है. बात हो रही है अभिमन्यु ईश्वरन की, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप में कमाल की परफॉर्मेंस देने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. अभिमन्यु ईश्वरन ने लखनऊ में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में यूपी के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई. अभिमन्यु ईश्वरन के लिए ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि इस खिलाड़ी ने लगातार चौथा शतक जड़ा है. हालांकि इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
अभिमन्यु ईश्वरन ने लगाया शतक का चौका
अभिमन्यु ईश्वरन ने यूपी के खिलाफ सेंचुरी लगाने से पहले इंडिया बी के लिए खेलते हुए सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ नाबाद 157 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली.रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ 191 रनों की पारी खेली.
No, no, now you cannot keep this player out of the team.
And what perfect timing for “Abhimanyu Easwaran” to bring his best.
Another fantastic century!
157* v IND-C
116 v IND-C
191 v MUM
117* (batting) v UP
4 centuries in last 4 FC match🤯#RanjiTrophy pic.twitter.com/JYa9r06Rgs
— Varun Giri (@Varungiri0) October 14, 2024
ईश्वरन को कब मिलेगा मौका?
अभिमन्यु ईश्वरन को पिछले 2 सालों में टीम इंडिया ने स्क्वाड में तो रखा लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया गया. हालांकि इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और ये खिलाड़ी रन पर रन बना रहा है. सवाल ये है कि कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर कबतक शांत बैठे रहेंगे. आखिर कब इस खिलाड़ी के साथ इंसाफ होगा. अभिमन्यु ने पिछली 9 पारियों में 5 शतक लगा दिए हैं.
रणजी ट्रॉफी में उनका 15वां शतक है, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो 27 शतक लगा चुके हैं. साथ ही उनका औसत भी 50 के पार है. अब देखना ये है कि कब टीम इंडिया की अभिमन्यु ईश्वरन पर नज़र-ए-इनायत होती है. क्या इस खिलाड़ी को तीसरे ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाया जाएगा? वैसे ईश्वरन को तीसरा ओपनर बनाया जाना भी मुश्किल है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.