अयोध्या से बनारस तक…ऐसे बदल रहा होटल टूरिज्म सेक्टर का…- भारत संपर्क

0
अयोध्या से बनारस तक…ऐसे बदल रहा होटल टूरिज्म सेक्टर का…- भारत संपर्क
अयोध्या से बनारस तक...ऐसे बदल रहा होटल-टूरिज्म सेक्टर का नजारा, मिलेंगी 2 लाख नौकरियां

टूरिज्म सेक्टर के बदल रहे हालात

अयोध्या में जब से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बना है, तब से अब तक तीर्थयात्रियों की संख्या में जरा भी कमी नहीं आई है. इससे पहले उज्जैन में महाकाल लोक और बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने इन शहरों में पर्यटन और होटल इंडस्ट्री का कायाकल्प किया है. कोविड के दौरान इसी सेक्टर को सबसे ज्यादा मुश्किल भरा दौर देखना पड़ा था, जिसमें अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

होटल और टूरिज्म सेक्टर में कोविड के दौर की मंदी का असर गायब हो रहा है. उस समय जब इस क्षेत्र में भयानक छंटनी हुई थी, वहीं अब ये रोजगार पैदा करने की मशीन बनता जा रहा है. आने वाले 12 से 18 महीनों में इस सेक्टर में 2 लाख तक रोजगार पैदा होने की संभावना है.

होटल कर रहे अपना विस्तार

हाल फिलहाल में अयोध्या उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा नया टूरिज्म हब बनकर उभरा है. इसलिए यहां पर कई होटल्स ने अपना विस्तार किया है. आईटीसी से लेकर लेमन ट्री और टाटा ग्रुप के ताज होटल तक यहां निवेश कर रहे हैं. ऐसे में यहां होटल ऑपरेशंस के जॉब्स बढ़ने की पूरी संभावना है. ये हाल सिर्फ अयोध्या का ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग पॉकेट्स का है.

ये भी पढ़ें

इसमें मध्यप्रदेश के उज्जैन से लेकर उत्तराखंड की चारधाम यात्रा तक शामिल है. इन सभी जगहों पर बीते कुछ सालों में ट्रैवल बढ़ा है. इस वजह से होटल और टूरिज्म सेक्टर में नौकरी बढ़ रही हैं.

पैदा होंगी 2 लाख नौकरियां

स्टाफिंग सर्विस कंपनी टीमलीज सर्विसेस की एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि होटल, रेस्टोरेंट और टूरिज्म सेक्टर में अगले 12 से 18 महीने में 2 लाख से अधिक नौकरियां जेनरेट होंगी. इसमें में भी करीब 1 लाख नौकरी सिर्फ होटल इंडस्ट्री में पैदा होंगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल इंडस्ट्री अपनी वर्कफोर्स में इजाफा कर रही है. होटल कंपनियां नए मार्केट में एंट्री कर रही हैं, जिसकी वजह से होटल कमरों की संख्या बढ़ रही है. इसकी वजह से इस सेक्टर में जॉब्स बढ़ रही हैं.

अगले 2 महीने पीक सीजन के

भारत में मई से जुलाई की शुरुआत तक करीब दो महीने स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों के होते हैं. ऐसे में फैमिली ट्रैवल बहुत होता है और ये टूरिज्म सेक्टर का पीक सीजन होता है. इस दौरान डिमांड बहुत बढ़ती है. इस साल पीक सीजन में छुट्टियों से जुड़ी डिटेल्स की सर्च बढ़ी है. वहीं इस दौरान नौकरी खोजने वालों की संख्या में 20 से 30 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फ्लाईओवर से स्टंट मारकर हीरो बनना चाहता था लड़का, अंत में हुआ कुछ बुरी…| *सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क