कुत्ते ने कुछ यूं बचाई नन्हे डॉगी की जान, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल | Dog helping…


कुत्ते का वीडियो वायरल (फोटो: Twitter/@Gulzar_sahab)
वैसे तो धरती पर कई तरह के जानवर पाए जाते हैं, लेकिन कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिनसे इंसानों की खूब पटती है. इनमें कुत्तों का नाम सबसे ऊपर आता है. कुत्तों को सदियों से ही इंसानों का दोस्त माना जाता रहा है. इनमें भी काफी हद तक इंसानियत पाई जाती है. कई बार ऐसा देखने में आता है कि पालतू कुत्ते अपने मालिक के लिए अपनी जान भी खतरे में डाल देते हैं. यही नहीं, अगर कभी कोई कुत्ता भी खतरे में हो तो वो अपने साथी की मदद जरूर करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता नन्हे डॉगी की मदद करता नजर आता है.
दरअसल, नन्हे डॉगी की जान खतरे में थी. वो ट्रक के पहियों के बीच में बुरी तरह से फंस गया था. अगर ट्रक चलती तो निश्चित रूप से उसकी जान चली जाती, लेकिन कुत्ते ने ये सब देखा और तुरंत ही उसकी जान बचाने के लिए भागा. वह ट्रक ड्राइवर को खींचकर उस जगह पर ले गया, जहां नन्हा डॉगी फंसा हुआ था, फिर ड्राइवर ने उसकी मदद की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नन्हे डॉगी के गले में लगी रस्सी कैसे ट्रक के पहियों में फंसी हुई है. उसे मुसीबत में देखकर कुत्ता उसके पास आता है और उसकी मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन जब खुद से नहीं कर पाता तो वह ट्रक ड्राइवर की मदद लेता है. इस तरह नन्हे डॉगी की जान बच जाती है.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
दिल को छू लेने वाली वीडियो।☺️💗 pic.twitter.com/SKwj0sBF1S
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) June 2, 2024
इस छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 43 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 38 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘सच में बहुत खूबसूरत है वीडियो’, तो कुछ यूजर्स ये नजारा देख कर इमोशनल ही हो गए हैं.