मगरमच्छों के सामने ऐसे निकला दरियाई घोड़ा, एक सेकंड में निकाल दी सारी हेकड़ी | hippo…

0
मगरमच्छों के सामने ऐसे निकला दरियाई घोड़ा, एक सेकंड में निकाल दी सारी हेकड़ी | hippo…
मगरमच्छों के सामने ऐसे निकला दरियाई घोड़ा, एक सेकंड में निकाल दी सारी हेकड़ी

मगरमच्छ और हिप्पो की लड़ाई

जंगल की दुनिया में कई मायनों में बिल्कुल अलग है. यहां हर कोई इसी फिराक में रहता है कि कैसे उसके हाथ में शिकार आए और वो उसका काम तमाम करे. लेकिन जंगल को करीब से जानने वाले लोग इस बात को समझते हैं कि यहां कोई शिकारी जानवर ऐसे ही शिकार नहीं करते. अब सामने आए इस वीडियो को देख लीजिए. जिसे देखने के बाद आपको हमारी ये बात पूरी तरीके से समझ आ जाएगी.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि पानी के अंदर और उसके आसपास वाले इलाके में सिर्फ मगरमच्छ की चलती है. ये इलाका ऐसा है. जहां शेर भी अपने पांव रखने से पहले सौ बार सोचता है क्योंकि पानी के इस शैतान का इतना खौफ है कि हर कोई इससे बचने में अपनी भलाई समझता है. लेकिन क्या हो अगर इसके सामने से कोई दरियाई घोड़ा निकल जाए सुनने में अजीब लग रहा होगा क्योंकि इस जानवर की भी पानी के भीतर एक अलग ही पैठ है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो एक मिनट का है, यहां शुरुआत में एक हिप्पों मगरमच्छ के पास से आगे बढ़ता है. हालांकि जैसे ही उसकी नजर जमीन पर पड़े मगरमच्छों पर जाती है तो वह ठहर जाता है और वो इस बात का जायजा लेता है कि कही मगरमच्छ उस पर हमला ना कर दे. कुछ देर बाद वो मगरमच्छ और उसके ग्रुप से बचते-बचाते आगे जाने लगता है और अंत में वो अपनी मंजिल तक आराम से पहुंच जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @InsaneRealitys नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 66 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ हर कोई किसी साइको को देखकर उसे पहचान लेता है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ रिस्क है तो इश्क है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ये जंगल की दुनिया भी एकदम अलग है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा