Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग

0
Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग
Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग

स्लीपर क्लास की हालत देख माथा पकड़ लेंगे आप Image Credit source: Social Media

हमारी इंडियन रेलवे सेवाओं के मामले में कैसी है. ये बात दुनिया में किसी से नहीं छुपी हुई है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि यहां यात्री लगातार सोशल मीडिया पर उजागर करते रहते हैं. सबसे ज्यादा शिकायतें ट्रेनों में बढ़ती भीड़, बिना टिकट चढ़े यात्रियों और रिजर्व सीटों पर जबरन कब्जा जमाने को लेकर हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों लोगों के बीच जहां एक यात्री ने इसको लेकर शिकायत की और मामला लोगों के बीच वायरल हो गया.

अगर देखा जाए तो ज्यादा शिकायतें ट्रेनों में बढ़ती भीड़, बिना टिकट चढ़े यात्रियों और रिजर्व सीटों पर जबरन कब्जा जमाने को लेकर हो रही हैं. ये बात केवल जनरल डिब्बों की ही बात नहीं, अब स्लीपर और यहां तक कि एसी कोच तक में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब सामने आए इस केस को ही देख लीजिए जिसमें ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच की बदहाली दिख रही है और इसे देखने के बाद ज्यादातर लोग स्लीपर नहीं बल्कि जनरल कोच समझ रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच में भारी भीड़ है, लोग खड़े होने की भी जगह नहीं है, और एक यात्री की कन्फर्म सीट पर कोई और शख्स कब्जा किए बैठा है. एक यात्री ने खुद रिकॉर्ड कर शेयर किया और बताया कि उसने टीटीई से शिकायत की, लेकिन कई बार कहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.वीडियो में टीटीई तक भीड़ में धक्के खाते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता साफ झलकती है. इससे न सिर्फ रिजर्व टिकट लेने वाले यात्रियों को परेशानी होती है, बल्कि ट्रेन के पूरे संचालन पर भी असर पड़ता है.

इस वीडियो को एक्स पर @ksandip_09 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लाखों लोग इस तरह की दिक्कत तो अक्सर देखने को मिलती रहती है. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाई कुछ हो जाए बिना टिकट वाले कभी नहीं सुधरने वाले हैं. एक अन्य ने लिखा कि स्लीपर छोड़ो अब तो AC का भी यही हाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात: जशपुर जिले को मिला 400 मेगावाट…- भारत संपर्क| Aishwarya Rai: ‘फिजिक्स टीचर को इंप्रेस करना चाहती थीं ऐश्वर्या…’ जब सहेली ने… – भारत संपर्क| तारबाहर क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश…- भारत संपर्क| मैच हारे लेकिन ब्रेट ली ने जीत लिया सभी का दिल, छोटे फैन के साथ ऐसे की मुला… – भारत संपर्क| Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग