घर बैठे मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं रिपब्लिक डे की लाइव सेरेमनी – भारत संपर्क

0
घर बैठे मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं रिपब्लिक डे की लाइव सेरेमनी – भारत संपर्क
घर बैठे मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं रिपब्लिक डे की लाइव सेरेमनी

गणतंत्र दिवस परेड

Republic Day Parade Live Streaming: 26 जनवरी 2025 को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड देश की विविधता, सांस्कृतिक धरोहर और प्रगति की झलक पेश करेगी. इस बार 26 जनवरी के समरोह में मुख्य अतिथी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो हैं.

परेड का मुख्य विवरण

गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ होते हुए लाल किले तक जाएगी. परेड में इस बार 26 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तथा 11 मंत्रालय और विभाग भाग ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ 2025 की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा.

थीम और विशेष झलकियां

इस साल गणतंत्र दिवस की थीम है ‘स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास’, जो भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और प्रगति की कहानी बयां करती है. पहली बार, थल सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त झांकी परेड का हिस्सा होगी, जो देश की सैन्य ताकत और समन्वय को प्रदर्शित करेगी.

ये भी पढ़ें

मुख्य अतिथि और आयोजन

इस बार गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि हैं. यह भारत और इंडोनेशिया के बीच 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों का प्रतीक भी है.

लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण

गणतंत्र दिवस परेड का सीधा प्रसारण टीवी9 भारतवर्ष चैनल, टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल, टीवी9 डिजिटल की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा दूरदर्शन पर भी आप गणतंत्र दिवस की परेड देख सकते हैं.

कहां-कहां से गुजरेगी परेड

गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होगी और विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर (बीएसजेड) मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से गुजरते हुए लाल किले पर खत्म हो जाएगी.

मेट्रो देगा शटल सर्विस

दिल्ली मेट्रो में 26 जनवरी को सभी टिकट धारकों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. मेट्रो से परेड स्थल तक विशेष शटल सेवाएं भी मौजूद रहेंगी. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, सी-हेक्सागन-इंडिया गेट मार्ग सुबह 9:15 बजे से लेकर मार्च करने वालों के तिलक मार्ग पार करने तक बंद रहेगा. इसके अलावा, सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 छक्के, 41 चौके, 3 बड़े रिकॉर्ड टूटे, ILT20 के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट… – भारत संपर्क| सैफ केस: फिंगर प्रिंट्स 100% मैच नहीं-चेहरे में भी अंतर…फिर कैसे पता चला… – भारत संपर्क| स्कूल बंद, कई इलाकों में गाड़ियां बैन… काशी में भी महाकुंभ जैसा नजारा; पहु… – भारत संपर्क| बस 72 घंटे… दिल्ली-UP में बिगड़ेगा मौसम, क्या फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी?…| रोहित शर्मा को चुभी इस दिग्गज की बातें, नाराज होकर BCCI से कर दी शिकायत! – भारत संपर्क