ये मोदी वॉर है… रूस-यूक्रेन युद्ध को भारत से क्यों जोड़ रहा अमेरिका, अब व्हाइट हाउस… – भारत संपर्क


पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
भारत और अमेरिका के बीच इन दिनों रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार भारत और पीएम मोदी को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा ट्रंप की तरफ से भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाया गया है. अब कुल मिलाकर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का बोझ है, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है. अमेरिकी टैरिफ को लेकर व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत पर लगा हुआ टैरिफ किस तरह से कम किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन जंग को मोदी का युद्ध बताया है.
व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन जंग को पीएम मोदी का युद्ध बताया है. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से रूसी तेल की लगातार खरीद मास्को की आक्रामकता को बढ़ावा दे रही है. इसके साथ ही अमेरिकी टैक्स पेयर पर बोझ डाल रही है.
उन्होंने कहा कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे तो उसे अमेरिकी टैरिफ में 25% की कमी मिल सकती है. हालांकि इसमें पहले भारत को युद्ध की मशीने बंंद करनी होंगी.
शांति का दिल्ली से ही गुजरता-व्हाइट हाउस सलाहकार
ब्लूमबर्ग टेलीविजन के बैलेंस ऑफ पावर के एक इंटरव्यू में, व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने भारत की तरफ से प्रभावित संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि शांति का मार्ग “कुछ हद तक नई दिल्ली से होकर गुजरता है.” नवारो की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय सामानों पर लगाया गया 50% टैरिफ बुधवार से लागू हो गया है. ट्रंप ने यह कदम भारत की तरफ से रूस की तेल खरीदी को लेकर लगाया है.
कैसे हो सकता है भारत का टैरिफ कम?
भारत पर जुलाई महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया था. उस समय उन्होंने 80 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाया था. हालांकि बाद में उन्होंने इसमें 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है. भारत पर लगे टैरिफ को कम करने के बारे में जब व्हाइट हाउस सलाहकार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसको कम करना बेहद आसान है. अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे तो उसे कल ही 25 प्रतिशत की छूट मिल सकती है.
उन्होंने यह भी कहा, “मैं हैरान हूं. क्योंकि मोदी एक महान नेता हैं. यह एक परिपक्व लोकतंत्र है और इसे परिपक्व लोग चला रहे हैं. ” नवारो ने टैरिफ पर भारत के रुख पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे जो बात परेशान करती है, वह यह है कि भारतीय इस बारे में बहुत अहंकारी हैं. वे कहते हैं, ‘अरे, हमारे पास ज़्यादा टैरिफ नहीं हैं. अरे, यह हमारी संप्रभुता है. हम जिसे चाहें तेल खरीद सकते हैं,’
भारत के कारण अमेरिका को हो रहा नुकसान
नवारो ने भारत पर मास्को के युद्ध प्रयासों को बढ़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “रूसी तेल को छूट पर खरीदकर, रूस उससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपनी युद्ध मशीनों को चलाने और और अधिक यूक्रेनियों को मारने में करता है.” “भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है. “उन्होंने तर्क दिया कि इसका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. हर सेक्टर प्रभावित हो रहा है. क्योंकि भारत के हाई टैरिफ के कारण हमारी नौकरियां, कारखाने, इनकम और हाई सैलरी खत्म हो रही हैं.
उन्होंने आगे कहा, “भारत हमें सामान बेचकर जो पैसा कमाता है, उससे वह रूसी तेल खरीदता है, जिसे फिर रिफाइनरी प्रोसेस करते हैं और वहां खूब पैसा कमाते हैं, लेकिन फिर रूसी इस पैसे का इस्तेमाल और हथियार बनाने और यूक्रेनियों को मारने में करते हैं, इसलिए अमेरिकी टैक्स पेयर को यूक्रेनियों को सैन्य तरीके से और ज़्यादा मदद देनी पड़ती है. यह पागलपन है.”