यह न्याय नहीं… पिता सरबजीत के हत्यारे की हत्या पर बोली बेटी, पाकिस्तान पर बरसीं |… – भारत संपर्क

0
यह न्याय नहीं… पिता सरबजीत के हत्यारे की हत्या पर बोली बेटी, पाकिस्तान पर बरसीं |… – भारत संपर्क
यह न्याय नहीं... पिता सरबजीत के हत्यारे की हत्या पर बोली बेटी, पाकिस्तान पर बरसीं

सरबजीत सिंह और उनकी बेटी स्वपनदीप कौर

सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने वाले पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड डॉन में से एक अमीर सरफराज की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद अब सरबजीत सिंह की बेटी ने कहा कि ये न्याय नहीं हुआ.

पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को 1990 में लाहौर और फैसलाबाद में जासूसी और बम हमलों के आरोप में पाकिस्तान में मौत की सजा दी गई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी. 23 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद साल 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल के अंदर ही उनकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद अब सरबजीत के हत्यारे को गोली मार दी गई है.

ये भी पढ़ें

सरबजीत की बेटी ने क्या कहा

सरबजीत के हत्यारे की मौत के बाद उनकी बेटी स्वपनदीप कौर का बयान सामने आया है. पिता के हत्यारे को लाहौर में गोली मार दिए जाने की खबर पर बेटी स्वपनदीप ने कहा कि उनको पहले संतुष्टि मिली की पिता के हत्यारे को मार दिया गया, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि यह न्याय नहीं है. एक इंटरव्यू में स्वपनदीप ने कहा कि उनका परिवार यह पता लगाने के लिए मुकदमा चाहता था कि सरबजीत सिंह की हत्या क्यों की गई और इसके पीछे कौन था?

कैसे हुई सरबजीत के हत्यारे की हत्या

सरबजीत सिंह की जेल में हत्या करने वाले पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड डॉन में से एक अमीर सरफराज की रविवार को लाहौर में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को 1990 में लाहौर और फैसलाबाद में जासूसी और बम हमलों के आरोप में पाकिस्तान में मौत की सजा दी गई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी. 23 साल तक जेल में रहने के बाद साल 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल के अंदर उनकी हत्या कर दी गई थी.

बेटी ने लगाए कई आरोप

सरबजीत की बेटी स्वपनदीप ने आरोप लगाया कि यह पाकिस्तान सरकार थी जिसने 2013 में सरबजीत सिंह की हत्या करवा दी थी. स्वपनदीप ने कहा कि उस समय सरबजीत को रिहा करने का मतलब होता कि वो पाकिस्तान में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में सबके सामने जानकारी रख देते. उन्होंने आगे कहा कि संभावना है कि अमीर सरफराज की हत्या के पीछे पाकिस्तान सरकार का हाथ है. स्वपनदीप ने कहा, अगर पापा की हत्या में तीन या चार लोग शामिल थे, तो उस समय हुई साजिश को छिपाने के लिए उन्होंने अमीर सरफराज की हत्या कर दी.

सरबजीत ने आखिरी पत्र में क्या लिखा

सरबजीत सिंह की बेटी ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उनके पिता के आखिरी पत्र में उन्होंने लिखा था कि उन्हें स्लो पॉइजन दिया जा रहा है और सलाखों के पीछे उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. स्वपनदीप ने सरबजीत का पत्र पढ़ते हुए बताया कि पिता ने लिखा था कि “यहां (जेल) अधिकारियों ने मुझसे कहा कि यह आपकी हड्डियां होंगी जो भारत वापस जाएंगी. हम आपको जिंदा वापस नहीं जाने देंगे, पूरा भारत आपके लिए इतना लड़ रहा है, इसलिए हमारे लिए यह मुमकिन नहीं है कि आपको सुरक्षित और स्वस्थ वापस जाने दिया जाए.”

स्वपनदीप ने कहा कि सरबजीत सिंह एक डायरी रखते थे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में अपने अनुभव के बारे में लिखा था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर के साथ वो डायरी वापस नहीं भेजी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…