ये है टेक ठग सोहन पारेख, कंपनियों को चूना लगाकर हर रोज कमाता है 2 लाख रुपए – भारत संपर्क

0
ये है टेक ठग सोहन पारेख, कंपनियों को चूना लगाकर हर रोज कमाता है 2 लाख रुपए – भारत संपर्क
ये है टेक ठग सोहन पारेख, कंपनियों को चूना लगाकर हर रोज कमाता है 2 लाख रुपए

Soham Parekh Scam CompaniesImage Credit source: Freepik

एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा, दरअसल एक भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर एक ही समय पर कई अमेरिकी स्टार्टअप में चोरी-छिपे काम करने का आरोप लगा है. Mixpanel कंपनी के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ सुहैल दोशी ने Soham Parekh नाम के एक शख्स पर ये आरोप लगाया है कि वह एक-साथ कई कंपनियों के लिए काम कर रहा था. चलिए जानते हैं कि जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर की पढ़ाई पूरी करने वाले इस शख्स ने एक दिन और एक साल में अलग-अलग कंपनियों में काम करके कितने पैसे कमाए हैं?

सुहैल दोशी ने इस शख्स के बारे में दूसरों को चेतावनी देते हुए बताया कि ये शख्स एक ही समय पर 3 से 4 कंपनियों में काम करता था.उन्होंने कहा कि पारेख कुछ समय के लिए उनकी कंपनी प्लेग्राउंड एआई में शामिल हुआ लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया जब इस बात का पता चला है कि वह दूसरी कंपनियों के लिए भी काम कर रहा है.

यही नहीं, उन्होंने सोहम पारेख का सीवी भी शेयर किया है जिसे देखने से पता चलता है कि इस शख्स ने यूनियन एआई, डायनेमो एआई, एलन एआई, सिंथेसिया और फ्लीट एआई जैसी कंपनियों में काम किया है. इस सीवी को उन्होंने 90 फीसदी फर्जी बताया है. फ्लीट एआई के को-फाउंजर निकोलई ओपोरोव ने भी इस शख्स के बारे में बताते हुए लिखा कि वह वर्षों से यह काम कर रहा है और एक समय में 4 से ज्यादा स्टार्टअप में काम करता है.

हर दिन कमाता था इतने पैसे

Deedy Das ने लिंक्डइन पर रेडिट से स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें एक डेटा एक्सपर्ट ने इस बात का दावा किया है कि ये शख्स एक साल में एक बार में 5 नौकरियां करके 800000 डॉलर (लगभग 6.85 करोड़) रुपए कमाता था. ये शख्स फिस जाने से बचकर, खुद को ‘कंसल्टेंट’ बताकर मुख्य कार्यों को संभालकर रोजाना 3000 डॉलर (2.5 लाख) से अधिक कमाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्राइवेट स्कूलों को…- भारत संपर्क| महिला संबंधी दो साइबर अपराधों का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क| बिना कैमरे आग से लेकर गोली तक सब पकड़ लेता है ये सेंसर, ऐसे करता है काम – भारत संपर्क| बिजली दर वृद्धि वापसी एवं अघोषित कटौती के खिलाफ आप का हल्ला…- भारत संपर्क| चचेरे भाई ने दंपति से की मारपीट, अपराध दर्ज- भारत संपर्क