ये हैं Zomato के सीईओ, जिसकी हां के लिए किया 6 महीने इंतजार,…- भारत संपर्क

0
ये हैं Zomato के सीईओ, जिसकी हां के लिए किया 6 महीने इंतजार,…- भारत संपर्क
ये हैं Zomato के सीईओ, जिसकी हां के लिए किया 6 महीने इंतजार, अब उसे छोड़ कर ली दूसरी शादी

दीपिंंदर गोयल, कंचन जोशी और ग्रेसिया मुनोज़ Image Credit source: TV9 Graphics

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के जज और जोमैटो के फाउंडर-सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपनी मैक्सिकन गर्लफ्रेंड ग्रेसिया मुनोज़ से गुपचुप दूसरी शादी कर ली है. इस बीच उनकी पहली पत्नी कंचन जोशी की भी चर्चा हो रही है. कंचन जोशी वही हैं, जिनकी ‘हां’ के लिए दीपिंदर गोयल ने 6 महीने तक उनका पीछा किया था. चलिए बताते हैं ये पूरी कहानी…

दीपिंदर और कंचन की मुलाकात आईआईटी-दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान हुई थी. वह दोनों ही मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग डिपार्टमेंट में स्टूडेंट थे. दीपिंदर ने एक बार फोर्ब्स इंडिया को इंटरव्यू में बताया था कि कंचन से ‘हां’ सुनने के लिए उन्होंने 6 महीने तक उसका पीछा किया था. कंचन उन दिनों गणित में एमएससी कर रही थीं, इसलिए उनकी मुलाकात अक्सर लैब में हुआ करती थी.

2007 में हुई शादी, 2008 में खुली Zomato

दीपिंदर की पहचान आज जोमैटो के नाम से है, लेकिन इसकी शुरुआत में भी कंचन का हाथ रहा है. दीपिंदर और कंचन की शादी 2007 में हुई. इसके अगले साल यानी 2008 में दीपिंदर और पंकज चड्ढा ने जोमैटो की शुरुआत की, तब इसे फूडीबे के नाम से जाना जाता था. कंचन के बारे में दीपिंदर कहा करते थे कि वह उन्हें अच्छे से समझती हैं और सालों से उनके बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ. इस पावर कपल ने 2013 में सियारा नाम की बेटी को जन्म दिया था.

ये भी पढ़ें

अब क्या करती हैं कंचन जोशी?

मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से कंचन और दीपिंदर अब अलग हो चुके हैं. कंचन जोशी अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करती हैं. उन दोनों का तलाक हुआ है या नहीं, इसकी पुष्टि की खबरें नहीं मिलती हैं.

इस बीच दीपिंदर गोयल और ग्रेसिया मुनोज़ की शादी हो चुकी है. बताया जाता है कि ग्रेसिया भारत घूमने आईं थीं, इसी दौरान उनकी मुलाकात दीपिंदर गोयल से हुई और बाद में दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की. दोनों फरवरी के महीने में ही हनीमून से लौटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क