वीडियो बनाकर सरकार से 15 हजार कमाने का मौका, अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट – भारत संपर्क

0
वीडियो बनाकर सरकार से 15 हजार कमाने का मौका, अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट – भारत संपर्क

अगर आप सोशल मीडिया पर रील्स बनाना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. भारत सरकार ने एक बढ़िया कंपटीशन शुरू किया है. इसमें आप सिर्फ 1 मिनट की वीडियो बनाकर 15,000 तक का इनाम जीत सकते हैं. इस A Decade of Digital India Reel Contest है. ये डिजिटल इंडिया अभियान के 10 साल पूरे होने पर आयोजित की जा रही है.

इस कंपटीशन की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से हुई थी. इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 है. इसका मतलब आपके पास ज्यादा समय नहीं है.

इस कंपटीशन का मकसद क्या है?

इस कंपटीशन के जरिए ये दिखाना है कि डिजिटल इंडिया ने आम लोगों की जिंदगी में क्या-क्या बदलाव लाए हैं. आप अपने एक्सपीरियंस वीडियो में शेयर कर सकते हैं, जैसे कैसे UPI से भुगतान आसान हुआ, ऑनलाइन पढ़ाई कैसे पॉसिबल हुई, डिजिलॉकर या ई-हॉस्पिटल से क्या फायदे मिले या फिर कोई डिजिटल सर्विस जिससे आपकी जिंदगी बदल गई.

क्या मिलेगा इनाम में?

सरकार इस रील कंपटीशन के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को इनाम देगी. टॉप 10 पार्टिसिपेंट्स को 15,000, अगले 25 को 10,000, 50 और लोगों को 5,000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा.

वीडियो बनाने के क्या नियम हैं

अगर आप इस कंपटीशन में अप्लाई करने का सचो रहे हैं तो इसके लिए आपको वीडियो की कंडीशन पहले पता होनी चाहिए. आपकी वीडियो 1 मिनट से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए. आपकी वीडियो केवल MP4 फॉर्मेट में होनी चाहिए. पोर्ट्रेट मोड में बनाई गई होनी चाहिए, जैसे आप Instagram Reel बनाते हैं. किसी भी भारतीय भाषा या अंग्रेजी में बना सकते हैं. वीडियो ऑरिजिनल होनी चाहिए, पहले कहीं पोस्ट न की गई हो.

अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है?

सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको A Decade of Digital India Reel Contest का ऑप्शन शो होगा. इस पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन करें और अपनी रील वीडियो अपलोड कर दें. सबमिट करते टाइम आपको एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन भी देना होगा कि आपकी वीडियो किस एक्सपीरियंस पर बेस्ड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में धूमधाम से मनाया…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक सौगात, जशपुर जिले के 48 मंदिरों के…- भारत संपर्क| रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा…. – भारत संपर्क| दयालबंद स्कूल में ‘चेतना–छात्र जागरूकता अभियान’ का आयोजन,…- भारत संपर्क| बिलासपुर में दो युवक धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार — भारत संपर्क