हद है लापरवाही की….. – Dabang News- भारत संपर्क
हद है लापरवाही की…..
कोरबा। सीएसईबी चौक से पावर हाउस मार्ग पर पिकअप वाहन में लोहे के भारी-भरकम कई खंभे इस तरह अव्यवस्थित तरीके से परिवहन किए जा रहे हैं। इस तरह से परिवहन प्रतिबंधित होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। चौक से गुजरने वाले वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है।