ये है मुकेश अंबानी का जलवा, 5G के मामले में भारत ने ब्रिटेन को ऐसे बनाया फिसड्डी – भारत संपर्क

0
ये है मुकेश अंबानी का जलवा, 5G के मामले में भारत ने ब्रिटेन को ऐसे बनाया फिसड्डी – भारत संपर्क
ये है मुकेश अंबानी का जलवा, 5G के मामले में भारत ने ब्रिटेन को ऐसे बनाया फिसड्डी

मुकेश अंबानी ने बदली भारत में इंटरनेट की कहानी

Mukesh Ambani and 5G in India: साल 2016 में सितंबर के महीने में जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को लॉन्च किया था, तो उन्होंने एक बात कही थी कि आने वाला भविष्य ऐसा होगा जहां ‘Data is New Oil’ होगा. उनकी इस बात के दो मायने थे, एक वो डेटा जो आज आप और हम लाइक, कमेंट, शेयर, चैट, पोस्ट के माध्यम से दुनिया की बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों को दे रहे हैं, दूसरा डेटा की स्पीड यानी 4G और 5G की दुनिया. रिलायंस जियो का ही कमाल है कि आज 5G जैसी टेक्नोलॉजी में भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है.

जी हां, मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले Ookla के Global Speedtest Index में भारत की रैकिंग ब्रिटेन के साथ-साथ कई यूरोपीय देशों से बेहतर है. भारत आज की तारीख में एक 5G रेडी कंट्री है, जबकि यूरोप के कई देश इस मामले में फिसड्डी बने हुए हैं.

ब्रिटेन से आगे निकला भारत

ग्लोबल स्पीडटेस्ट इंडेक्स में मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैटेगरी में भारत की रैकिंग 26 है, जबकि क्रोएशिया, माल्टा, कनाडा और ब्राजील जैसे देश भी भारत से पीछे हैं. वहीं इस कैटेगरी में ब्रिटेन की रैकिंग 53वीं है. इतना ही नहीं अगर बात मोबाइल पेनेटेरेशन की करें, तो भारत की स्थिति इस मामले में भी काफी बेहतर है. भारत की 78 प्रतिशत आबादी के पास मोबाइल कनेक्शन मौजूद है.

ये भी पढ़ें

इतना ही नहीं, भारत में मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 93.61 करोड़ तक पहुंच चुकी है. मोबाइल सब्सक्राइबर्स के लिहाज से रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 46.37 करोड़ है. जबकि भारती एयरटेल 38.34 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर है.

मुकेश अंबानी और भारत में 5G टेक्नोलॉजी

मुकेश अंबानी ने जब रिलायंस जियो लॉन्च किया था, तब वह देश में इकलौती कंपनी थी जो पूरी तरह से 4G रेडी थी. शुरुआत में कंपनी ने 6 महीने तक इंटरनेट मुफ्त दिया जिसकी वजह से जहां उसके सब्सक्राइबर बढ़े, वहीं देश में 4G पेनेटेरेशन तेजी से हुआ. इतना ही नहीं रिलायंस जियो ने मार्केट में काफी कॉम्पिटीटिव कीमत पर इंटरनेट प्लान को लॉन्च किया, जिससे देश में इंटरनेट की कीमत सस्ती हुई.

रिलायंस जियो की मार्केट स्ट्रैटजी को लेकर कई आपत्तियां भी रहीं, लेकिन एक कंज्यूमर की दृष्टि से भारत में दो बड़े बदलाव देखने को मिले. एक तो देश की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 4G और 5G टेक्नोलॉजी पर निवेश करना शुरू किया. वहीं सभी के मोबाइल प्लान कॉल रेट की बजाय इंटरनेट यानी डेटा पर शिफ्ट हो गए. भारत में आज लोगों के पास दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट मौजूद है.

भारत 6G के लिए तैयार, ब्रिटेन बना रहा 5G

ब्रिटेन जैसे देश में हाल में Vodafone और Three जैसी टेलीकॉम कंपनियों के मर्जर को इसी शर्त पर मंजूरी मिली है कि वह 5G टेक्नोलॉजी पर अरबों डॉलर का निवेश करेंगे. ब्रिटेन जहां अभी खुद को 5G टेक्नोलॉजी के लिए अपडेट कर रहा है, तो भारत में 6G की भी तैयारी शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क