ये हैं भारत के इकलौते सबसे युवा अरबपति, जिसने फोर्ब्स…- भारत संपर्क

0
ये हैं भारत के इकलौते सबसे युवा अरबपति, जिसने फोर्ब्स…- भारत संपर्क
ये हैं भारत के इकलौते सबसे युवा अरबपति, जिसने फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट में बनाई जगह

ये हैं भारत के इकलौते सबसे युवा अरबपति निखिल कामथ

फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी से लेकर गौतम अडानी तक का नाम शामिल है. वहीं, इस लिस्ट में ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ भारत के इकलौते युवा अरबपति के तौर पर भी शामिल हैं. 37 साल के निखिल कामथ फोर्ब्स के मुताबिक, भारत के सबसे कम उम्र के युवा अरबपति हैं.

फोर्ब्स की टॉप 100 लिस्ट में निखिल 44वें नंबर हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी निखिल को 8000 रुपए की सैलरी मिलती थी, लेकिन आज वो अरबों के मालिक हैं. आइए आपको बताते हैं उनके पास कितनी दौलत है.

कितनी है निखिल के पास दौलत?

निखिल कामथ ने अपने भाई नितिन के साथ मिलकर 2010 में जेरोधा की शुरुआत की थी. फोर्ब्स के मुताबिक, निखिल के पास 4.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है. वहीं, दोनों भाइयों के पास करीब 5.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है.आपको बता दें कि निखिल कामथ ट्रू बीकन और गृहस के भी को-फाउंडर हैं. हाल ही में निखिल कामथ ने “WTF Fund” पहल की घोषणा की थी जो उभरते उद्यमियों को फैशन, सौंदर्य और घरेलू ब्रांड जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा.

8000 रुपए से की शुरुआत

8,000 रुपये की सैलरी से शुरुआत आज 6 करोड़ रुपये महीने और 72 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पाने वाले Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ को मेहनत के दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए जाना जाता है. उनका 8,000 रुपये की नौकरी से अरबपति बनने का सफर बेहद दिलचस्प है. निखिल कामथ ने अपने करियर जर्नी के बारे में बात करते हुए Humans of Bombay को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 17 साल की उम्र में नौकरी करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली नौकरी एक कॉल सेंटर की थी, जहां उन्हें महज आठ हजार रुपये वेतन मिलता था.

फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर कौन?

आपको बता दें कि फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्ट में भारत के अरबपतियों में पहले स्थान पर अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी हैं. वहीं दुनियाभर में नंबर 1 पर LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क